Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Bikaji Foods International Ltd Company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे नयी खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

बीकाजी फुड्स इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी के स्टोक को 16 November 2022 को हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया। कम्पनी FMGC सेक्टर में काम करती है और कम्पनी स्नैक्स की मैन्युफैक्चरिंग करने के मामले में इंडिया की तीसरी बड़ी कम्पनी है। कम्पनी के ब्रांड एंबेसडर महानायक अमिताभ बच्चन जी है। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Kpit technologies ltd share price target in future 

Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2023 in hindi

बीकाजी फुड्स इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी मुख्य रूप से छः प्रोडक्ट भुजिया, नमकीन, पैकेज मिठाई, हेंडमेड पापड़, पश्चिमी स्नेक्स, फ्रोजन फूड और कुकीज़ शामिल हैं। लेकिन कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 73% भुजिया और नमकीन से ही आता हुआ दिखाई देता है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग महंगें वोलिवेशन पर की गई है, जिसके चलते शार्ट टर्म में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल सकता है। 

उनके अनुसार Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2023 में डाउन साईड 260 रुपए से लेकर 275 रुपए तक देखने को मिल सकता है। क्योंकि पिछले साल कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी 11% की गिरावट देखने को मिला है। अगर कम्पनी साल 2023 में अच्छी सेल्स करने में कामयाब हो जाती है तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज अप साईड 390 रुपए से 415 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030

Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2024 in hindi

कम्पनी FMGC सेक्टर में इंडिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कम्पनियों में से एक है। इस समय पर कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जिनमें से छः प्लांट बिकानेर (राजस्थान) और असम, बिहार और कर्नाटक में एक एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और तेलंगाना में भी अपने प्लांट लगाने पर विचार कर रहा है। अगर हम इस समय पर कम्पनी की मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी पर एक नजर डालें तो कम्पनी बिकानेरी भुजिया के उत्पादन में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और कम्पनी की मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी 29380 टन है।

इसके अलावा कम्पनी हेंडमेड़ पापड़ का उत्पादन करने में इंडिया की दुसरी बड़ी कम्पनी है। कम्पनी प्रतिवर्ष 9000 टन हेंडमेड पापड़ का उत्पादन करती है। इसके साथ ही कम्पनी पैकेज मिठाई के उत्पादन में भी इंडिया की तीसरी बड़ी कम्पनी है।

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने का भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। जिसके चलते Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2024 में 460 रुपए से लेकर 485 रुपए तक देखने को मिलेगा।

Happiest minds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी के पास एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क है, कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए छः बड़े स्टोर, 416 direct and 1956 non direct डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के ऊपर 140 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। 

कम्पनी मैनेजमेंट द्वारा लगातार कम्पनीं के प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के प्रयास और अच्छे डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क के चलते भविष्य में कम्पनी की सेल्स में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। वैसे पिछले कुछ सालों से कम्पनी 21% Compounded Sales Growth के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है।‌‌

 कम्पनी की साल दर साल बढ़ती ग्रोथ रेट को देखते हुए Bikaji Foods share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 525 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने पहले प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को दुसरे प्राइज टार्गेट 555 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Tata elaxi share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Bikaji Foods International Ltd Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी FMGC सेक्टर में इंडिया की तेजी से बढ़ती हुई कम्पनी है। कम्पनी की स्थापना 1995 में हुई थी और कम्पनी इस समय पर इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी स्नेक्स बनाने वाली कंपनी बन गई है। 

भविष्य में कम्पनी अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करती हुई दिखाई देगी। जिससे कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छा इजाफा होता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक को स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया है। अभी के समय में कम्पनी के स्टोक के फ्युचर मे प्रदर्शन का सही आंकलन करना थोड़ा मुश्किल काम होगा।

हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बिजनेस को विस्तार में समझाने का प्रयास किया है। आप लोग कम्पनी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के long term price target का आंकलन करने का प्रयास कर सकते हैं।

DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक को बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर लिस्ट किया गया है, जिससे चलते कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 33 रुपए से बहुत महंगा देखने को मिलता है और इसी के चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 100 के पार पहुंच गया है जोकि किसी भी प्रकार से सही नहीं माना जा सकता।

कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल सकता है। इसलिए यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे फ्रेस खरीदारी करना चाहते हैं तो आप स्टोक मे गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। या फिर 320 रुपए के स्टौप लौस के साथ कम्पनी के स्टोक मे long term Investment करने का प्लान बना सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.bikaji.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Godrej properties share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Bikaji Foods International Ltd Company (FAQS)

1. Bikaji Foods International Ltd Company Market Cap?

यह आर्टिकल लिखने के समय Bikaji Foods International Ltd Company Market Cap 8 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 11.2% और ROCE 14.0% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 33 रुपए है।

4. कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के चेयरमैन Mr. Shiv Ratan Agarwal और मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Deepak Agarwal Ji हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। यदि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Shree Securities ltd share price target in future 

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Alstone textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Devyani International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post