Tata Elaxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tata Elaxi Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

 दोस्तो आज हम लोग इस पोस्ट में बात करने जा रहे हैं कि भविष्य में अनुमानित Tata Elxsi share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Tata Elaxi company टाटा ग्रुप की एक उभरती हुई डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस कम्पनी है। Tata Elxsi में जो Elxsi शब्द आता है, वो 1970 में Stanford University में बनें Super computer Architect Technology से लिया गया है।

इस टैक्नोलॉजी को भारत में लाने के लिए टाटा ग्रुप को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। साल 1980 में टाटा ग्रुप इस टैक्नोलॉजी को भारत में लाने में कामयाब हो गया था। वहीं से Tata Elxsi Company की शुरुआत हुईं थी।

Tata Elxsi Company के इस समय पर CEO and Managing Director Mr. Manoj Raghaven हैं। इस समय पर कम्पनी का हेडक्वार्टर बैंगलोर में है।

Tata Elxsi Company ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कम्पनी के बिजनेस को देखते हुऐ आगे के समय मे कम्पनी के पास ग्रोथ करने के काफी अवसर दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय और हमारी टीम द्वारा की गई कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की एनालिसिस के हिसाब से फ्युचर मे tata elaxi share price target 2023, 2024, 2025, 2030  तक अनुमानित शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Tata elaxi share price target 2023 in hindi 

Tata Elxsi Company दुनिया भर मे एक Premium Engineering Provider company है। Tata Elxsi Company Automotive Media Broadcast Communication के सेगमेंट में एक मजबूत कम्पनी है। इस सेक्टर में कम्पनी के आसपास कोई दुसरी कम्पनी दिखाई नहीं दे रही है।

Tata Elxsi Company के USA, UK, Germany, France सहित दुसरे देशों में भी 30+ International Office हैं। कम्पनी मैनेजमेंट इंडिया के साथ साथ विदेशों में भी अपने बिजनेस को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रहा है।

अगर हम कम्पनी के कस्टमर लिस्ट की बात करें तो Tata Elxsi Company की क्लाईंट लिस्ट में Ford, Hyundai, LandRover, Mahindra, Panasonic, Nisaan, Motorola, Bosch जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा कम्पनी के साथ नये कस्टमर लगातार जुड़ते जा रहे हैं। कम्पनी के साथ अभी जुड़े कुछ बड़े नाम Lenovo, Google cloud, Dell और Microsoft जैसी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर गिरावट देखने को मिल रहा है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट के स्टोक की एनालिसिस के अनुमान से Tata Elxsi share price target 2023 में फिर से 10000 रुपए से लेकर 10500 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Godrej properties share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tata elaxi share price target 2024 in hindi 

Tata Elxsi Company का ROCE 40.2% और ROE 29.8% है। जोकि कम्पनी के लिए काफी अच्छा है। कम्पनी के सेल्स ग्रोथ पिछले पांच सालों से 11% की तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि टाटा ग्रुप के सारे क्लाइंट Tata Elxsi Company को ही मिलते हैं। जिससे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।

Tata Elxsi Company का पिछले साल का नेट प्रॉफिट मार्जिन 43.5% की जबरदस्त तेजी के साथ बढ़ा है। इसका मुख्य कारण पुरी दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल EV Segment का बढ़ता हुआ क्रेज माना जा रहा है। Tata Elxsi Company EV Sector में Designing EV Segment में अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।

अगर कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो हमारी टीम के स्टोक एनालिसिस के अनुमान से tata elaxi share price target 2024 तक 12050 रुपए से लेकर 12820 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tata elaxi share price target 2025 in hindi 

Tata Elxsi Company के सीईओ Mr. Manoj Raghaven को आईटी सेक्टर काफी अच्छा एक्सपिरियंस है। जो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन पर भी पुरा फोकस कर रहें हैं।

जिसका परिणाम है कि कम्पनी के पास 1600 करोड़ रुपए का कैश है। जबकि अगर कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर करीबन 180 करोड़ रुपए का कर्ज है। कम्पनी के पास कर्ज से ज्यादा कैश फ्लो है, तो आप लोग इस कम्पनी को कर्ज मुक्त कम्पनी समझ सकते हो।

अगर कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी का P/E रेश्यो 80.4 है, जोकि इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो 28.6 से बहुत ज्यादा है। लेकिन जब स्टोक अपने लाइफ टाइम हाई पर था, तो उस समय पर कम्पनी के स्टोक के P/E रेश्यो ओर भी बहुत ज्यादा था।

इस समय पर स्टोक के प्राइज डाउन चल रहे हैं और कम्पनी का स्टोक अपना P/E रेश्यो इंडस्ट्रीज के साथ थोड़ा Adjustment करने की कोशिश कर रहा है। वैसे भी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो हमेशा ज्यादा ही होता है।

टाटा ग्रुप की इस डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस कम्पनी के स्टोक को लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस बुलिस दिखाई दे रहे हैं। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि Tata elaxi share price target 2025 तक 14750 रुपए से लेकर 15300 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Alstone textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tata elaxi share price target 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो Tata Elxsi Company EV Sector में तेजी के साथ बढ़ रही हैं। जानकारों का मानना है कि साल 2030 तक EV Sector का CAGR 90% तक बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह Tata Elxsi Company के लिए सोने पे सुहागा होगा।

कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों से कम्पनी के कस्टमर पुरी दुनिया में बढते जा रहे हैं। कम्पनी एक इंटरनेशनल कम्पनी बनती जा रही है। Tata Elxsi Company टाटा ग्रुप की कम्पनी है और कम्पनी को टाटा ग्रुप की दुसरी कम्पनियों से भी लगातार कस्टमर मिलते रहते हैं।

शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो Tata Elxsi share price target 2030 तक यदि कम्पनी ने स्टोक प्राइज को स्प्लिट नहीं किया तो स्टोक प्राइज टार्गेट 2030 तक यदि कम्पनी के स्टोक मे स्प्लिट देखने को नहीं मिला तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज 2030 तक 27000 रुपए से लेकर 29500 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Devyani International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

हम आपके लिए ज्यादातर उन्हीं कम्पनियों के स्टोक का रिव्यू करते हैं जो फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है। और फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी के स्टोक मे हमें हर गिरावट में खरीदारी का मौका ढुंढना चाहिए। हमें हर गिरावट में इस तरह की फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए थोड़ा थोड़ा इंवेस्टमेंट करते रहना चाहिए।

क्योंकि कम्पनी के स्टोक प्राइज मे शोर्ट टर्म पर कभी भी गिरावट देखने को मिल सकता है। ऐसा स्टोक मार्केट में गिरावट के चलते भी हो सकता है। इसलिए आप लोगों को इस तरह के स्टोक मे लम्बे समय के लिए ही इंवेस्टमेंट करना चाहिए। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.tataelxsi.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tata elaxi company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब,

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 44 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. Tata elaxi share 52 weeks high and low price?

Tata elaxi share 52 weeks high price 10780 and 52 weeks low price 5263 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.60% है।

4. कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 272 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 37.5% और ROCE 47.3% है।

6. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी में इस समय पर 187 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इस समय पर 1630 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future



Previous Post Next Post