Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 मल्लटीबैगर पैनी स्टोक

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक Long term में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों की तलाश में भटक रहे हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं?

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Bhatia Communications Ltd Company Share Price Target क्या हो सकता है? 

भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना पैसा इंवेस्ट करते हुए दिखाई देंगे। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक के प्राइज में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिलेगा। 

किसी भी कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले हमें कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ रेट को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं। 

Jaipan Industries share price target 2023, 2024, 2025 in hindi 

Bhatia Communications Ltd Company business daitels in hindi

भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी की स्थापना 2008 में की गई थी। कम्पनी Mobile Handset, Tablets, Data card, Mobile accessories and mobile related products की Retail and wholesale डिस्ट्रिब्यूटर है। 

भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी मोबाइल प्रोडक्ट के अलावा दुसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे टेलीविजन, रैफ्रिजरेटर, ए सी, वाशिंग मशीन और माइक्रो वेव जैसे घर में युज होने वाले इलैक्ट्रोनिक प्रोडक्ट की सेल्स करने का काम भी करती है।

कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की डिस्ट्रिब्यूशन करने के लिए 126 स्टोर और 14 फ्राइंचिज स्टोर हैं। कम्पनी के पास 49 मल्टी प्रोडक्ट आउटलेट भी हैं। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 15 करोड़ रुपए का कर्ज दिखाई देता है जबकि कम्पनी के पास 35 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व दिखाई देता है।

जिसके चलते हम लोग ऐसा मान सकते हैं कि कम्पनी फाइनेंशियल ठीक ठाक कम्पनी है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023 in hindi

अगर हम भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ और ओपरेटर के चलते कम्पनी के स्टोक मे अभी ओर तेजी देखने को मिल सकता है। Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023 में 25 रुपए से लेकर 30 रुपए तक देखने को मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी के बाद गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

Gokul agro share price target 2023, 24, 25, 2030 in future

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2024 in hindi

कम्पनी की सेल्स में तो अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है, लेकिन कम्पनी का OPM माइनस में चल रहा है। इसका मतलब कम्पनी जो सेल्स कर रही है, उसके पिछे कम्पनी को उससे ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। जोकि कम्पनी के लिए एक नेगेटिव साइन है। कम्पनी को जो थोड़ा बहुत प्रोफिट हो रहा है, वो कम्पनी को दुसरे other income से हो रहा है।

अगर आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने के साथ यदि अपना नेट प्रॉफिट भी बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के स्टोक मे आगे भी अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2024 में 40 रुपए से लेकर 45 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी का बिजनेस अभी छोटे शहरों में ज्यादा फैला हुआ है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को T1 और T2 शहरों में भी फैलाने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी आने वाले समय में अपने फ्रैंचाइजी नेटवर्क को भी मजबूत करता हुआ दिखाई देगा।

अभी के समय में फ्रैंचाइजी नेटवर्क से कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 9% आता है। लेकिन आने वाले समय में हमें यह आंकड़ा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 55 रुपए से लेकर 60 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

AVT Natural Products Ltd Company Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2030 in hindi

क्या कम्पनी का स्टोक Long term में एक मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है?

कम्पनी के बिजनेस को देखते हुए और कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है। कम्पनी का बिजनेस घर घर में युज होने वाले प्रोडक्ट हैं और कम्पनी के सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की डिमांड भविष्य में लगातार बढ़ती हुई दिखाई देगी।

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए कुछ ओर नये स्टोर खोलता हुआ दिखाई देगा और अपने फ्रैंचाइजी नेटवर्क को भी मजबूत करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने खर्चे को कम करके अपने नेट प्रॉफिट मार्जिन में सुधार करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2030 में 135 रुपए से लेकर 160 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अगर हम कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस करें तो कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 3.70 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी के स्टोक मे तेजी की वजह से कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 125 देखने को मिलता है जिससे स्टोक बहुत ज्यादा महंगा दिखाई देता है।

लेकिन कम्पनी के द्वारा क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छे प्रदर्शन के चलते और ओपरेटर के चलते कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। वैसे आप लोग स्टोक मे गिरावट के समय एक छोटे अमाउंट का इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड भी कर सकते हैं। कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बनता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.bhatiamobile.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Bhatia Communications Ltd Share market cap?

Bhatia Communications Ltd Company market cap 300 करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है।

2. क्या भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है, लेकिन यह बहुत ही कम है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.09% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 3.70 रुपए है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 12.1%  और ROCE 14.8% है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 73.65% और पब्लिक होल्डिंग 26.35% है।

6. भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी के ऊपर इस समय पर 15 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के ऊपर 35 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और भाटिया कम्युनिकेशन लिमिटेड कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने में जरुर मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post