Banas finance limited share price target 2023, 2024, 2025, 2030


Banas finance limited share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Banas finance limited company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है?

Banas finance limited company एक छोटी कम्पनी है। इसलिए इस प्रकार की कम्पनियों में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है। इसलिए हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर और उतना ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए जितने पैसे को आप लोग लम्बे समय तक होल्ड कर सकें।

इस प्रकार की कम्पनियों में ओपरेटर अपना गेम खेलते हुऐ नजर आते हैं और उसके परिणामस्वरूप पिछले साल कम्पनी के स्टोक मे लगातार अपर सर्किट लगते हुऐ दिखाई दिया था और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 120 रुपए तक देखने को मिला था। 

लेकिन फिर कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर करीब 70% की गिरावट देखने को मिल रहा है। तो आइए इस कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

ये भी पढ़ें:-Gensol Engineering share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future?

Banas finance limited company full details in hindi

Banas finance limited company की स्थापना 6 June 1983 में हुई थी। यह कम्पनी एक Non Banking Finance sector की कम्पनी है। साल 1999 में इस कम्पनी को RBI द्वारा मान्यता दे दी गई थी। यह कम्पनी Share, Trading, Investment, Consulting और Real Estate के बिजनेस में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

इसके अलावा Banas finance limited company प्लांट, मशीनरी, शिप, एयरक्राफ्ट और आटोमोबाइल सेक्टर में अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करवाने का काम करती है। कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी में ग्रोथ करने की क्षमता बहुत ज्यादा दिखाई दे रही है।

अगर कम्पनी के पिछले तीन सालों के सेल्स ग्रोथ पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ पिछले तीन सालों में 6 करोड़ से बढ़कर 97 करोड़ रुपए हो गई है। तो वहीं कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छा उछाल देखने को मिला था। 

कम्पनी का Piotroski skore 8 है जिससे यह बात तो साफ हो जाती है कि कम्पनी फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है। कम्पनी ने पिछले साल अच्छा प्रोफिट गेन किया है और अपना सारा कर्ज उतारने में भी कामयाब हो गयी है। कम्पनी के ऊपर अब किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और कम्पनी के पास 136 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। 

कम्पनी का कैश फ्लो भी अब पोजोटिव दिखाई दे रहा है जो कि पहले नेगेटिव चल रहा है। इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि कम्पनी फाइनेंशियल अच्छी कम्पनी है। तो आइए अब हम लोग ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी के स्टोक मे इतनी गिरावट के बाद फ्युचर मे Banas finance share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

ये भी पढ़ें:-HKG Limited share price target 2023, 2025, 2030 in future

Banas finance limited share price target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। कम्पनी का स्टोक अपने 52 Weeks High 120 रुपए से बहुत कम प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। एक समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज बहुत महंगा हो गया था। लेकिन अब कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू 42 रुपए से भी नीचे चल रहा है। 

अगर कम्पनी के स्टोक के चार्ट की एनालिसिस करें तो कम्पनी के स्टोक मे दोबारा से रिकवरी के संकेत मिलते हुए नजर आते हैं। सभी स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे यहां से एक अच्छा पुल बैक देखने को मिल सकता है। 

Banas finance limited company share price target 2023 में 25 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर स्टोक मार्केट में दोबारा तेजी देखने को मिला तो जिसके आसार अभी कम दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो कम्पनी का स्टोक फिर से एक अच्छी रैली दिखा सकता है।

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Banas finance share price target 2024 in hindi

Banas finance limited company ने पिछले साल अच्छा प्रोफिट बुक किया है और जिस वजह से कम्पनी अब एक कर्ज मुक्त कम्पनी बन गई है। लेकिन पुरी दुनिया में चल रहे दुसरे इश्यू का असर कम्पनी के स्टोक पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।   

जिस वजह से कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी का स्टोक अपने 200 days moving average से नीचे चल रहा है। कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुऐ ऐसा समझा जा रहा है कि कम्पनी के स्टोक मे फिर से अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

Banas finance share price target 2024 में 30 रुपए से 35 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Banas finance share price target 2025 in hindi

Banas finance limited company का Piotroski skore 8 है जिससे यह पता चलता है कि कम्पनी फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है। लेकिन कम्पनी की मार्केट कैप सिर्फ 150 करोड़ रुपए है जोकि इस स्टोक को एक पैनी स्टोक का दर्जा दिलवाती है। कम्पनी की पिछले पांच सालों की CAGR ग्रोथ 40% के करीब है। 

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 2.10 है जोकि इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो से बहुत कम है। जिस वजह से कम्पनी के स्टोक मे स्टोक मार्केट एक्सपर्ट खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। Banas finance share price target 2025 में 50 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Quick heal company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Banas finance share price target 2030 in hindi

क्या Banas finance limited company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

Banas finance limited company नान बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कम्पनी है। जिस वजह से कम्पनी में रिस्क बढ़ जाता है। क्योंकि यदि कम्पनी के किसी बड़े कस्टमर द्वारा कम्पनी के लोन को चुकाने में परेशानी आती है तो कम्पनी का NPA बढ़ सकता है और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन में कमी आती हुई दिखाई दे सकती है।

वैसे कम्पनी का बिजनेस माडल फ्युचर को देखते हुऐ काफी अच्छा माना जा सकता है और कम्पनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। यह एक कर्ज मुक्त पैनी स्टोक है जोकि भविष्य में अपने निवेशकों के लिए बेस्ट मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Best Mulltibuggar Penny Stock) साबित हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.banasfinance.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Is a good time to buy banas finance stock? क्या यह Banas finance limited company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से 70% के करीब गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू 26 रुपए से भी नीचे चल रहा है। और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो से काफी कम चल रहा है। 

अगर हम कम्पनी के चार्ट की टेक्निकल एनालिसिस करें तो हमें मालूम पड़ता है कि कम्पनी के स्टोक मे एक रिवर्स देखने को मिल सकता है। आप इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म के लिए इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।

हम आपको बता दें कि यह कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और इस प्रकार के पैनी स्टोक मे जितने चांस रिवार्ड के रहते हैं उतने ही चांस लौस के भी रहते हैं। इसलिए आप लोग इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के पैनी स्टोक मे कम से कम पैसा इंवेस्टमेंट करें। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की गिरावट से आपकी फाइंनैसल कंडिशन पर ज्यादा असर ना पड सके।

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 80 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दस रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 26 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 56.5% और ROCE 67.4% है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर सिर्फ 7 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है, जबकि कम्पनी के पास 80 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग काफी कम है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 17.60% और पब्लिक होल्डिंग 82.40% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी के बारे में पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का भारी नुक्सान नहीं उठाना पड़े। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों की डिटेल्स समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Fiem Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in india?

Bharat Rasayan Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in india 

Manali Petrochemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post