HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या एचएफसीएल कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है। क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करना सही है? यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में HFCL Company की फंडामेंटली एनालिसिस के आधार पर यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? कम्पनी के स्टोक ने पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को करीब 200% का रिटर्न दिया है। 

तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं?

HFCL Company Business full details in hindi

HFCL Company का पुरा नाम Himachal Futuristic Communications Ltd है। कम्पनी टेलीकॉम सेक्टर में Equipment services provider है। HFCL Company Infrastructure developer, Tele Communication Equipment, Optical Fibre Cable and Intelligence power system की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। 

कम्पनी Wi-Fi, Satellite communications and wireless spectrum manage करने का काम करती है। कम्पनी टेलीकॉम, डिफेंस, रेलवे और सिक्योरिटीज में अपने सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। 

कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में Reliance, Airtel, Vodafone, Nokia, HPCL, Tata, BPCL, Gail, PGC जैसी सरकारी और प्राइवेट कम्पनियां हैं। कम्पनी आने वाले समय में अपनी टैक्नोलॉजी को ओर मजबूत बनाने के लिए दुसरी कम्पनियों के साथ मिलकर काम करती हुई दिखाई दे रही है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 750 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 2700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है, इसलिए आप इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो। हालांकि कम्पनी को इस कर्ज पर इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है, इसलिए कम्पनी का नेट प्रॉफिट स्टेबल बना हुआ है।

वैसे पिछले कुछ समय से कम्पनीं की सेल्स में भी कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। तो आइए कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ और फाइनेंशियल कंडीशन के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Danube Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

HFCL Company Share Price Target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 101 रुपए और 52 weeks low 51 रुपए है। कम्पनी को अपने रिवेन्यू का 22% Telecom sector and 78% Turnkey projects से आता है। 

Turnkey projects के तहत कम्पनी रेलवे, मैट्रो, एयरपोर्ट और डिफेंस से बड़े बड़े प्रोजेक्ट लेते हुए दिखाई देती है, जिसके तहत कम्पनी को अभी हाल ही में मथुरा और आगरा के मैट्रो स्टेशन पर Wi-Fi, Optical Fibre, infrastructure development project मिला है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 20 रुपए से काफी ऊपर चल रहा है। और कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है। हां कम्पनी के स्टोक मे पिछले तीन सालों में 200% की तेजी देखने को मिला है। कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के बावजूद कम्पनी के स्टोक का EPS स्टेबल बना हुआ है, जोकि यह इंडिगेट करता है कि कम्पनी के स्टोक मे अभी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। 

HFCL Company Share Price Target 2023 में अपने हाई प्राइज 101 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक इस लेवल को तोड़ता है तो कम्पनी के स्टोक मे फिर से एक अच्छी रैली देखने को मिलने की उम्मीद है।

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

HFCL Company Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट एक एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली एक कनेडियन कम्पनी Dragon wave के साथ मिलकर काम कर रहा है। जिससे कम्पनी फुल रेंज प्रोवाइड करवा सकें। इसके अलावा कम्पनी मैनेजमेंट O-RAN Alliance Company और एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली अमेरिका की Oualcomm Technologies कम्पनी के साथ मिलकर 5G की सर्विस गुणवत्ता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

कम्पनी इनके साथ मिलकर Wireless 5G Technology पर काम कर रही है। कम्पनी उन जगहों पर नेटवर्क पहुंचाने का प्रयास कर रही है, जहां पर नेटवर्क पहुचना बहुत मुश्किल है। इसके साथ ही कम्पनी 5G नेटवर्क को फोन में आसानी से चल पाऐ, इसपर भी काम कर रही है। 

HFCL Company Share Price Target 2025 की बात करें तो कम्पनी फ्युचर मे अच्छा ग्रोथ कर सकती है। कम्पनी को 5G नेटवर्क के आने का भी फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। जिससे कम्पनी के स्टोक के प्राइज में भी उछाल देखने को मिलेगा। कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 145 रुपए से लेकर 175 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

HFCL Company Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट की बात करें तो कम्पनी को आत्मनिर्भर भारत परियोजना का फायदा भी मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी को रेलवे और डिफेंस से अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हुए नजर आएंगे। कम्पनी अपने R&D रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में अच्छा रुपया इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई दे रही है, ताकि अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाई जा सकें।

इस समय पर कम्पनी के 6-7 प्रोजेक्ट अण्डर डेवलपमेंट चल रहे हैं। इनके पुरा हो जाने के बाद कम्पनी की सर्विस क्वालिटी की गुणवत्ता में भी अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। कम्पनी रिलायंस जिओ के लिए भी काम करती हुई दिखाई देती है और कम्पनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का 5% स्टेक भी है, जोकि कम्पनी के स्टोक के लिए काफी फायदेमंद बात है। 

अगर हम HFCL Company Share Price Target 2030 की बात करें तो कम्पनी को 5G टैक्नोलॉजी के आने से अच्छा फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज गिरावट के बाद वापसी करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के स्टोक का‌ प्राइज अपने लाइफ टाइम हाई प्राइज की तरफ जाता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ करने की काफी संभावनाएं हैं। 

कम्पनी में रिलायंस का भी स्टेक है। इसलिए कम्पनी का स्टोक इस समय लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के लिए सही प्राइज पर मिल रहा है। आप स्टोक मे थोड़ा थोड़ा करके इंवेस्टमेंट कर सकते हो।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.hfcl.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

HFCL Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल (FAQ)

1. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.20% है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 20 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 101 रुपए और 52 weeks low price 51 रुपए है।

4. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 11000 करोड़ रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 39% है और FIIS होल्डिंग 7% है। कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 52% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगें तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Shish Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Angel One share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post