Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक Long term Investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या ester industries ltd company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि भविष्य में ester industries ltd company share price target in future क्या हो सकता है? कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने निवेशकों को करीबन 300% से ऊपर का रिटर्न दिया है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आगे आने वाले समय में भी कम्पनी और कम्पनी के स्टोक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

पिछले दो सालों में कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी का OPM भी 17% के करीब चल रहा है जोकि कम्पनी के स्टोक होल्डर के लिए एक अच्छी खबर है।‌ तो आइए हम लोग कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Ester Industries Ltd Company business daitels in hindi

Ester Industries Ltd Company एक कैमिकल सेक्टर की कम्पनी है। कम्पनी की स्थापना 1985 में की गई थी। कम्पनी का नाम पहले एस्टर इंडिया लिमिटेड था, फिर बाद में कम्पनी का नाम बदलकर एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया था।

एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी पोलिएस्टर चिप्स और सभी प्रकार के टेप, डिस्क, कैसेट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने का काम करती है। कम्पनी मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती है।

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

1. Polyester Films:- कम्पनी को इस सेगमेंट से अपने टोटल रिवेन्यू का 67% आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी Umapet ब्रांड के साथ Polyester Films की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है।

2. Speciality Polymers:- कम्पनी को इस सेगमेंट से अपने टोटल रिवेन्यू का 12% आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी इस सेगमेंट में Polyethylene Terephthatate, Polybutylene Terephthatate and master batches प्रोडक्ट के साथ 25+ प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।‌ कम्पनी के यह प्रोजेक्ट Carpet industries में युज किये जाते हैं। कम्पनी के इन प्रोडक्ट की अमेरिका में काफी डिमांड है।

3. Engineering Plastics:- कम्पनी को इस सेगमेंट से अपने टोटल रिवेन्यू का 21% आता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सेगमेंट में कम्पनी के पास 250+ प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो मौजूद है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर 640 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 580 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। पिछले कुछ समय से कम्पनीं के टोटल एस्सेट में भी दोगुना उछाल देखने को मिला है।

पिछले दो सालों में कम्पनी की सेल्स और OPM में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 137 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 2016 तक सिर्फ पांच करोड़ रुपए देखने को मिलता था। तो आइए कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Jaipan Industries share price target 2023, 2024, 2025 in hindi

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023 in hindi

एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी फंडामेंटली और टेक्निकल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 10 है जोकि इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 13.5 से कम देखने को मिल रहा है, और कम्पनी का ROE 23.8% और ROCE 21.2% चल रहा है। जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम्पनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही है।

कम्पनी का बिजनेस 75 देशों में फैला हुआ है और कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 600 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है। जिसका फायदा कम्पनी को आने वाले समय में मिलता हुआ दिखाई देगा। Ester Industries share price target 2023 कम्पनी के अच्छे फंडामेंटल्स के चलते 175 रुपए से लेकर 195 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ester Industries Ltd Share Price Target 2024 in hindi

कम्पनी का बिजनेस माडल काफी सिक्योर है और कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड अलग अलग सेक्टर की कम्पनियों में देखने को मिलता है। कम्पनी के प्रोडक्ट को Food Beverge, Packaging industries, Barrier packing, Lidding, Home's Personal Care, Construction, Automotive, Textiles industries, Optical Fiber industries, Carpet industries में युज किये जाते हैं।

अगर हम एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 220 रुपए से लेकर 245 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Gokul agro share price target 2023, 24, 25, 2030 in future

Ester Industries Ltd Share Price Target 2025 in hindi

एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को विदेशों में बढ़ाने के लिए पुरी कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। और इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कम्पनी मैनेजमेंट ने दो कम्पनियों का अधिग्रहण भी किया हुआ है। एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी ने Ester Europe Gmbh और Ester International Ltd (USA) का अधिग्रहण किया है। ये दोनों कम्पनियां इसकी सब्सिडरी कम्पनी हैं।

अगर हम एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 600 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है।

इसका फायदा कम्पनी को आने वाले समय में मिलता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। जिसके चलते Ester Industries Ltd Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 290 रुपए से लेकर 325 रुपए के बीच देखने को मिल सकता है।

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Ester Industries Ltd Share Price Target 2030 in hindi

कम्पनी का बिजनेस माडल काफी डिवरसिफाइड़ है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। आने वाले समय में कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने नये प्रोजेक्ट के लिए उठाए गए कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई देगा। जिसके चलते कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

क्योंकि कम्पनी को अभी के समय में अपने इस कर्ज पर अच्छा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है, जोकि आगे आने वाले सालों में कम होता हुआ दिखाई देगा। अगर हम Ester Industries Ltd Share Price Target 2030 की बात करें तो हमने आपको कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से देने का प्रयास किया है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने का प्रयास किया है।

AVT Natural Products Ltd Company Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 74.5 रुपए से महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन स्टोक मे तेजी के बाद भी कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 10 इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो 13.5 से कम देखने को मिलता है और पिछले दो सालों में कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है।

जिसको देखते हुए कम्पनी और कम्पनी के स्टोक से भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। कम्पनी के स्टोक मे इस गिरावट में खरीदारी करने का सही समय हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.esterindustries.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 1400 करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.94% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 5 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 74.6 रुपए है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 64% है और कम्पनी के प्रमोटर ने अपने 9% शेयर गिरवी रखे हुए हैं।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 640 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 580 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में एस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे और आपको कोई मदद मिले तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Previous Post Next Post