Tanla share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future,

Tanla share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

दोस्तो आज हम लोग इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के बिजनेस माडल की एनालिसिस के अनुमान से Tanla share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है। लेकिन आइऐ इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Tanla solutions company business daitels in hindi,

Tanla solutions company आईटी सेक्टर की एक उभरती हुई कम्पनी है। कम्पनी की शुरुआत साल 1999 में हुई थी। Tanla Sulutions company B2B सेगमेंट में Cloud communication services provider है। इसके अलावा कम्पनी globally A2P Messaging platform provider है।

Tanla Solutions company A2P SMSC Development services और रिप्लाई करने वाली देश की पहली कम्पनी है। कम्पनी के पास ग्रोथ करने के भरपूर अवसर हैं। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर कुल 50 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इसके मुकाबले 1300 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.tanla.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम लोग ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम द्वारा कम्पनी के फ्युचर बिजनेस की एनालिसिस के अनुमान से Tanla share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है।

Ester Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Tanla Platform share price target 2023 in hindi 

Tanla Solution company b2b सेगमेंट में Cloud communication services provider है। कम्पनी के Landon, Singapore, Colombo, Dubai etc. जैसे दस देशों में Tanla Solution company के आफिस हैं।

तों वहीं हम यदि कम्पनी के क्लाइंट बेस की बात करें तो Facebook, Linkdin, airtel और Vodafone जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों इसकी कस्टमर हैं।

अगर हम Tanla Sulutions share price target 2023 की बात करें तो हमें Tanla share price target 2023 तक 830 रुपए से लेकर 880 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Bhatia Communications Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanla share price target 2024 in hindi 

Tanla Solutions company दो सेगमेंट में काम करती है।

1. VAS

2. TELCO

VAS Segment में कम्पनी Compaign management, Broadcast, Contact management और TELCO Segment में कम्पनी SMSC, Caller ring back tones, missed call alert और call location को तरैस करने का काम करती है।

इंडिया के सालाना 800B से अधिक interactions को भारत के A2P SMS Traffic का 70% कम्पनी के डिस्ट्रिब्यूटर Ledger Platform True block के द्वारा किया जाता है। इसलिए यह दुनिया का सबसे बड़ा Block chain enterprises बन गया है।

वहीं यदि हम Tanla share price target 2024 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट के अनुमान से फ्युचर मे Tanla share price target 2024 तक 1025 रुपए से लेकर 1075 तक देखने को मिल सकता है।

Tanla share price target 2025 in hindi 

Tanla Solutions company का टोटल रिवेन्यू A2P Messaging platform से आता है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 66% हिस्सा इंडिया से आता है जबकि बाकी का रिवेन्यू विदेशों से आता है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को विदेशों में फैलाने पर पुरा फोकस कर रहा है।

अमेरिका की सर्वे करने वाली कम्पनी Gartner ने इस कम्पनी को World communication platform provide करने वाली Top 8 कम्पनियों में जगह दी है।

Tanla Solutions company का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को एडवांस तकनीक से लैस करने के लिए R&D रिसर्च और डेवलपमेंट पर काफी इंवेस्टमेंट कर रहा है। ताकि भविष्य में कम्पनी अपने कस्टमर को अच्छी सेवाएं प्रदान कर सके।

यदि हम Tanla share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और दिन प्रतिदिन लगातार अच्छी ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी टीम द्वारा कम्पनी के फ्युचर बिजनेस माडल की एनालिसिस को देखते हुऐ साल 2025 तक Tanla share price target 2025 में 1270 रुपए से लेकर 1440 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tanla share price target 2030 in hindi

Tanla Solutions company  फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई दे रही है। कम्पनी का बिजनेस माडल भी फ्युचर को देखते हुऐ काफी अच्छा है। और सबसे अच्छी बात कम्पनी में प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। और ऐसा तभी होता है जब कम्पनी के प्रमोटर को इस बात का पुरा विश्वास हो कि कम्पनी फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Tanla Solutions company एक एडवांस डिजिटल टैक्नोलॉजी बेस प्लेटफार्म है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन लगातार बढता जा रहा है। लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने के लिए यह कम्पनी अच्छी दिखाई दे रही है। कम्पनी के स्टोक प्राइज मे काफी उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी इंडियन इन्वेस्टर अजीम प्रेमजी ने इस कम्पनी में अपना इंवेस्टमेंट किया हुआ है। उनके पास कम्पनी के 20 लाख शेयरों की होल्डिंग है।

अगर हम Tanla share price target 2030 की बात करें तो हमें फ्युचर मे Tanla share price target 2030 में 2800 रुपए से लेकर 3100 रुपए तक देखने को मिल सकता ह।

Gokul agro share price target 2023, 24, 25, 2030 in future

क्या यह Tanla share मे खरीदारी का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक प्राइज मे काफ़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कम्पनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं और कम्पनी का बिजनेस भी दिन प्रतिदिन अच्छी ग्रोथ कर रहा है। इसलिए इस प्रकार कि कम्पनी में आप लोग हर गिरावट में खरीदारी करके लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट कर सकते हो।

वैसे कम्पनी के स्टोक मे इस समय आई गिरावट को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Tanla solutions company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 11 हजार करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.73% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 99.8 रुपए है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 43.7% और DIIS और FIIS होल्डिंग क्रमश 2.70% और 13.46% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 50 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1350 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम द्वारा कम्पनी के फ्युचर बिजनेस माडल की एनालिसिस से आपको Tanla solutions company share price target in future का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

इसलिए Tanla solutions company  या फिर किसी दुसरी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक प्राइज के बारे में खुद से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। उसके बाद ही किसी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

AVT Natural Products Ltd Company Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post