Devyani international share price target 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी प्रोफिट ग्रोथ

Devyani international share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या Devyani international company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? Devyani International Ltd Company Strength and Weaknesses.

Devyani International Ltd Company की स्थापना 1991 में की गई थी। यह RJ Group की एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी इंडिया में Yum Brand की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी है।‌ कम्पनी के पास इस समय पर 155 शहरों में 655 स्टोर हैं। इनमें से 264 स्टोर KFC और 297 Pizza Hut store हैं। कम्पनी के अंडर Costa Coffee के भी 44 स्टोर हैं। 

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी।  कम्पनी के प्रमोटर रवि कांत जयपुरिया, वरुण जयपुरिया और RJ Group ltd है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 62.80% और पब्लिक होल्डिंग 21.43% है। कम्पनी में FIIS और DIIS होल्डिंग क्रमश 8.30% और 7.47% है।

Devyani International Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Devyani International Ltd Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे पिछले साल में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिला है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 135 रुपए से 215 रुपए के हाई पर पहुंच गया था। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 80.4 काफी ज्यादा देखने को मिलता है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 6.84 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम दिव्यानी इंटरनेशनल शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस साल कम्पनी की सेल्स में 60% का उछाल देखने को मिला है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कोरोनावायरस की वजह से कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस में चला गया था। 

लेकिन इस साल फिर से कम्पनी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 60 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बुक किया है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट आने वाले समय में भी कम्पनी से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। Devyani International share price target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज 215 को हिट करता हुआ दिखाई दे सकता है।

JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Devyani International Ltd Share Price Target 2024 in hindi

कम्पनी Yum Brand के स्टोर के साथ अपने ब्रांड के स्टोर भी खोलते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी के अपने ब्रांडिड स्टोर Food Street, Masala twist, Amreli and Ckrussh juice bar स्टोर हैं। कम्पनी को यहां से अपने टोटल रिवेन्यू का 17% मिलता हुआ दिखाई देता है।

कम्पनी नेपाल और नाइजीरिया में भी Yum Brand के स्टोर खोलती हुई नजर आ रही है। इस समय पर कम्पनी के पास इन देशों में 34 KFG and 3 Pizza Hut store हैं। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है और इसके लिए कम्पनी मैनेजमेंट ने अच्छा कर्ज भी उठा रखा है।

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 1400 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है और कम्पनी के पास 700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। इसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी के टोटल एस्सेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं।      

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते आने वाले समय में Devyani International share price target 2024 में 255 रुपए से लेकर 270 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Devyani International share price target 2025 in hindi

कम्पनी का बिजनेस आफलाइन के साथ आनलाइन प्लेटफार्म पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 70% आनलाइन प्लेटफार्म से ही आता है। कम्पनी ने Zomato और Swiggy जैसी आनलाइन होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों के साथ एचेटमेंट किया हुआ है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2025 कि बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते अपने क़र्ज़ को भी कम करने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। Devyani International share price target 2025 में मार्केट में उतार चढाव के चलते पहला प्राइज टार्गेट 315 रुपए और दुसरा प्राइज टार्गेट 340 रुपए हो सकता है।

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Devyani International share price target 2030 in hindi

कोरोना काल के बाद से कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कम्पनी Yum Brand की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी नेटवर्क है। इसके साथ ही कम्पनी के अपने ब्रांड भी अच्छी तेजी से बढ़ते हुए दिखाई देंगे और कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा।

जिससे कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। अभी के समय में इंडिया में बहुत कम व्यक्ति आनलाइन प्लेटफार्म से खाने का आर्डर करते हैं। लेकिन भविष्य में बढ़ती टैक्नोलॉजी और नयी जनरेशन का आनलाइन की तरफ बढ़ता क्रेज कम्पनीं के बिजनेस की ग्रोथ में अच्छी भुमिका निभा सकता है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में एक  मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) साबित हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.dil-rjcorp.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Devyani International Ltd Company (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप यह आर्टिकल लिखने के समय 23 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोफिट को अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देता है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 6.84 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय 1400 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए यह कर्ज उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 42.8% और ROCE 16.0% है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 62.80% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:-

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lords Chorlo share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Goyal Aluminium ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Affle india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Sun Pharma share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

NRB Bearing share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post