Britannia share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Britannia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या ब्रिटानिया कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या ब्रिटानिया कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में ब्रिटानिया कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? 

ब्रिटानिया कम्पनी की स्थापना 1892 में हुई थी। कम्पनी की स्थापना से अब तक कम्पनीं के सात मालिक बदले जा चुके हैं। इस समय पर कम्पनी वाडिया ग्रुप का हिस्सा है। जोकि भारत का एक प्रसिद्ध व्यापारिक घराना है। जिसके पास एयरलाइंस (गो एयर) रियल्टी (बाम्बे रियल्टी) और कपड़ा उद्योग में (बाम्बे डाइंग) जैसी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं।

ब्रिटानिया कम्पनी के उत्पादनों में बिस्किट, ब्रेड, केक, रस्क, पनीर और दुध, दही सहित काफी डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कम्पनी के कुछ फेमस ब्रांड गुड़ डे, टाइगर, मिल्क बिकिस और मैरी गोल्ड हैं।

कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग इंडिया स्टोक मार्केट में साल 1998 में की गई थी। कम्पनी ने अब तक अपने निवेशकों को 7500% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Britannia share price target क्या हो सकता है?

Dynamic cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 

Britannia share price target 2023

कम्पनी के प्रोडक्ट 5 मिलियन से अधिक खुदरा स्टोर पर उपलब्ध हैं और 50% से अधिक भारतीय घरों में युज किये जाते हैं। 

कम्पनी बिस्कुट, केक, रस्क और डेयरी प्लांट से लेकर सभी श्रेणियों की क्षमता बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के रंजनगाव में अपने एक मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कम्पनी ने इसके लिए 700 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है। 

इसके अलावा कम्पनी ने नेपाल के ग्रीनफील्ड में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाया है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की बात करें तो अभी के समय में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ 14% है और कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों से 13% के CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। 

अगर कम्पनी आने वाले समय में भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रख पाती है तो Britannia share price target 2023 में 5000 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा।

Britannia share price target 2024

कम्पनी बिस्कुट सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। इसके अलावा कम्पनी 100 से अधिक शहरों में प्रतिदिन 1 मिलियन के करीब ब्रेड बेचती है। इसके लिए कम्पनी के पास 13 फैक्ट्री और 4 फ्रेंचाइजी भी हैं।

पिछले दस सालों में कम्पनी ने 24% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। द इकोनॉमिक टाइम्स ब्रांड सर्वे में कम्पनी सबसे भरोसेमंद ब्रांड है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट पर कम्पनी कस्टमर के बढ़ते भरोसे और कम्पनी मैनेजमेंट द्वारा अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए किये जाने वाले प्रयासों के चलते आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। जिसके चलते Britannia share price target 2024 में 5500 रुपए से लेकर 5750 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 

Britannia share price target 2025

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 3000 करोड़ रुपए का कर्ज है, लेकिन अगर हम कम्पनी के आंकड़ों पर नजर डालें तो कम्पनी हर साल अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 1400 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट कर रही है। 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है और आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट की होम डिलीवरी पर भी काम करना शुरू कर दिया है और इसके लिए कम्पनी ने इंजो के साथ हाथ मिलाया है। जिससे आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। Britannia share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच अच्छी CAGR Growth के साथ 6300 रुपए से लेकर 6600 रुपए के बीच देखने को मिल सकता है।

Varun beverage share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Britannia share price target 2030

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी भारत के मशहूर व्यापारिक घराने वाडिया ग्रुप का हिस्सा है और कम्पनी को द इकोनॉमिक टाइम्स ब्रांड इक्विटी द्वारा सबसे भरोसेमंद ब्रांड का खिताब भी मिल चुका है।

कम्पनी की सेल्स के साथ कम्पनी पिछले दस सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी 24% है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ 80 देशों में फैला हुआ है, लेकिन अभी के समय में कम्पनी को विदेशों से कोई खास रिवेन्यू नहीं आ रहा है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के प्रयास करता हुआ दिखाई देगा।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट इंडिया के साथ विदेशों में भी अपने प्रोडक्ट की सेल्स बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के स्टोक मे भी भविष्य में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी इस समय पर फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी दिखाई पड़ती है, लेकिन कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 84.7 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 67.5 है। जिसको देखते हुए कम्पनी का स्टोक बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। इसलिए आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म में गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

यदि कम्पनी के चार्ट पर एक नजर डालें तो कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। इसलिए आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी करने का प्लान बना सकते हैं। 

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://britannia.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Strength:-

कम्पनी का ROE पिछले तीन सालों में 42% है।

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को अच्छा डिविडेंड देती है।

Weekness:-

कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज से 52 गुणा महंगा चल रहा है।

कम्पनी का P/E रेश्यो 67.5 काफी हाई दिखाई देता है और कम्पनी ने पिछले पांच सालों में 9% की स्लो सेल्स ग्रोथ देखने को मिला है।

Aarti industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

यह आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 106000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.28% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 3000 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है और कम्पनी के पास 2000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 50.55% और पब्लिक होल्डिंग 16.14% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 17.18% और DIIS होल्डिंग 16.12% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में ब्रिटानिया कम्पनी के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:-

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post