Dharmaj crop guard share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Dharmaj crop guard share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनीं के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में इंवेस्टमेंट करने का सही समय है?

दोस्तों Dharmaj crop guard ltd company के स्टोक को 9 दिसम्बर 2022 को स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया। आज हम लोग इस आर्टिकल में स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारे द्वारा कम्पनी के फंडामेंटल्स की एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Dharmaj crop guard share price target क्या हो सकता है? 

लेकिन आइए इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं। 

Five Star business finance share price target in future 

Dharmaj crop guard ltd company business daitels in hindi

Dharmaj crop guard ltd company की स्थापना 2015 में हुई थी। कम्पनी एग्रो कैमिकल सेक्टर में विभिन्न प्रकार के कैमिकल की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनीं फसलों में लगने वाले कीटनाशकों और खरपतवार को खत्म करने वाले केमिकल की मैन्युफैक्चरिंग करती है। 

कम्पनी पौधों के विकास के लिए सूक्ष्म उर्वरक और एंटीबायोटिक जैसे एग्रोकेमिकल की एक बड़ी श्रृंखला के निर्माण के साथ उसके वितरण का काम भी स्वयं करती है। 

कम्पनी इस समय पर टोटल 196 प्रकार के कैमिकल की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट दाने, पाउडर और तरल तीनों प्रारूपों में मिलते हैं। 

कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए अहमदाबाद, गुजरात में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिसकी प्रतिवर्ष कैमिकल उत्पादन क्षमता 25500MT है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले तीन सालों में कम्पनी की सेल्स में 42% का Compounded Sales Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 136 करोड़ रुपए से बढ़कर 388 करोड़ रुपए हो गई है। इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपए से बढ़कर 30 करोड़ रुपए हो गया है।

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 25 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है। लेकिन कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी मैनेजमेंट के पास 60 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी एक अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है। आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ के आसार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Dharmaj crop guard share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।

Electronics Mart India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Dharmaj crop guard share price target 2023 

पिछले तीन सालों से कम्पनी की सेल्स में क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी का OPM भी काफी अच्छा चल रहा है। जिसके चलते कम्पनी अच्छा नेट प्रॉफिट बुक करने में सफल हो पा रही है। 

इसका मुख्य कारण यह है कि कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ दुनिया के 20 देशों में फैला हुआ है। कम्पनी के पास इंडिया में 600+ कस्टमर के साथ 60+ विदेशी कस्टमर भी हैं।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी की राय में आप लोग कम्पनी के स्टोक मे 220 रुपए के स्टोप लौस के साथ कम्पनी के स्टोक को 290 रुपए के प्राइज टार्गेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं। 

अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को दुसरे प्राइज टार्गेट 315 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target

Dharmaj crop guard share price target 2024

कम्पनी मैनेजमेंट अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए रुपयों में से 216 करोड़ रुपए कम्पनीं के कर्ज को खत्म करने और कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ पर इस्तेमाल करती हुई दिखाई देगी। 

कम्पनी ने भरूच के सयखा में 33400 वर्ग मीटर जमीन को 99 साल के लिए लीज पर लिया है।

कम्पनी मैनेजमेंट यहां पर उगने वाली फसल पर अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाली है और यहां से उत्पन्न होने वाली फसल को मार्केट में बेचकर अच्छा प्रोफिट कमाता हुआ दिखाई देगा। और इससे कम्पनीं की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी की बढ़ती सेल्स के चलते Dharmaj crop guard share price target 2024 में 335 रुपए से लेकर 360 रुपए तक पहुंच सकता है।

Chennai Ferrous share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Dharmaj crop guard share price target 2025

कम्पनी B2B और B2C सेगमेंट में काम करती है। कम्पनी के B2B सेगमेंट में अतुल लिमिटेड, हेरानबा इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारत रसायन लिमिटेड, Oasis limited, Uniteted insecticides Pvt Ltd, Sadik Agro chemicals co. Ltd जैसी कम्पनियां शामिल हैं।

कम्पनी B2C सेगमेंट में सीधे रिटेल कस्टमर को अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करती है। कम्पनी 20+ देशों में भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करती है। इस समय पर कम्पनी देश के 12 राज्यों में कारोबार करती है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को पुरे देश में फैलाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहा है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते Dharmaj crop guard share price target 2025 में 390 रुपए से लेकर 425 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 

Dharmaj crop guard share price target 2030

इस समय पर कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 25500 MTPA है, लेकिन इस समय पर कम्पनी अपनी पुरी क्षमता से कैमिकल प्रोडक्ट का निर्माण नहीं करती है। क्योंकि अभी कम्पनीं के प्रोडक्ट की डिमांड कम है।

लेकिन भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों और कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट के शामिल होने के चलते कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी फसलों के लिए कैमिकल बनाने के साथ पशुओं के लिए भी कुछ ऐसे प्रोडक्ट का उत्पादन करती हुई दिखाई देगी, जो पशुओं में फैलने वाली बिमारियों की रोकथाम कर सके।

अगर हम Dharmaj crop guard share price target 2030 की बात करें तो कम्पनी के अच्छे फंडामेंटल्स और कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में अच्छी ग्रोथ के चलते कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 में 780 रुपए से लेकर 950 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.dharmajcrop.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 800 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 35 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 40.5% और ROCE 40.2% है।

4. कम्पनी का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी का P/E रेश्यो 20 के आसपास है और इंडस्ट्री P/E रेश्यो 24.80 है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 25 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 60 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए रुपयों में से अपने क़र्ज़ को भी कम या फिर खत्म करने में इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देगा।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Dharmaj crop guard ltd company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें:-

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gokul agro share price target 2023, 24, 25, 2030 in future


Previous Post Next Post