Hindustan foods ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hindustan foods ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में एक ऐसे मल्लटीबैगर स्टोक के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिसने पिछले दस सालों में 88% CAGR से रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। जिस कम्पनी के स्टोक की हम बात कर रहे हैं उस कम्पनी का नाम है Hindustan foods ltd company.

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Hindustan foods ltd share price target क्या हो सकता है। लेकिन आइए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Elin Electronics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Hindustan foods ltd company business daitels in hindi

Hindustan foods ltd company की शुरुआत 13 दिसम्बर 1984 में हुई थी। कम्पनी Food Products, Home Care, Personal Care, Beverages, Detergents, Pest control Products की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी Leather shoes की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का भी काम करती है। 

कम्पनी का Products Portfolio काफी डिवरसीफाइड़ है। कम्पनी के पास अपने हर सेगमेंट के प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए अलग अलग 11 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा कम्पनी PepsiCo, Danone, Marico कम्पनीं के साथ मिलकर काम करती हुई दिखाई देती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में साल दर साल लगातार अच्छी तेजी देखने को मिला है। पिछले तीन सालों में कम्पनी की सेल्स 772 करोड़ रुपए से बढ़कर 2400 करोड़ रुपए हो गई है। इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 22 करोड़ रुपए से बढ़कर 58 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 422 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जोकि कम्पनीं ने उत्तर प्रदेश में अपने नये प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उठाया है। वैसे कम्पनी के पास 315 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस के बढ़ते विस्तार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Hindustan foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hindustan foods share price target 2023

कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ के चलते कम्पनी के स्टोक मे भी लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 60% की तेजी देखने को मिला है।

अगर हम Hindustan foods share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी का इस समय पर ओवरवैल्यूड दिखाई देता है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 122.66 है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 30 रुपए से काफी ऊपर चल रहा है।

ऐसे में देखा जाए तो आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है। आप लोग कम्पनी के स्टोक को शार्ट टर्म में 570 रुपए के स्टोप लौस के साथ 645 रुपए से लेकर 670 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hindustan foods share price target 2024

कम्पनी ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए और अपने नये प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदी है। कम्पनीं मैनेजमेंट का दावा है कि वह 2024 तक अपने इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लेगा। अगर कम्पनी मैनेजमेंट ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा।

अगर हम Hindustan foods share price target 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2024 में 780 रुपए से लेकर 825 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hindustan foods share price target 2025

कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है। कम्पनी के पास एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क और अच्छा क्लाइंट नेटवर्क है। कम्पनी की क्लाइंट लिस्ट में देश विदेशों में HUL, Bata india, PepsiCo, Godrej Consumer, Wipro, Hush puppies, Us Polo etc. शामिल हैं।

अगर हम Hindustan foods share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट का कहना है कि वह 2025 तक अपनी सेल्स को दोगुना करने की परियोजना पर काम कर रहा है और इसके लिए कम्पनी आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करती हुई दिखाई देगी। 

कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स के चलते Hindustan foods share price target 2025 में 960 रुपए से लेकर 1050 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hindustan foods share price target 2030

कम्पनी आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट शामिल करने के साथ अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए नये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाने पर विचार करती हुई दिखाई देगी। 

इसके अलावा कम्पनी आने वाले समय में अपने लेदर शुज के कारोबार को भी बढ़ावा देने पर काम करती हुई दिखाई देगी, जिससे कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखें जाने की संभावना है। 

अगर हम सब बातों पर ध्यान दें तो कम्पनी का बिजनेस माडल भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को सही ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो Hindustan foods share price target 2030 में 2000 रुपए को पार करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर सात हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दो रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 30 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है, कम्पनीं अपने टोटल प्रोफिट को अपने बिजनेस की ग्रोथ में इस्तेमाल करतें हुए दिखाई देती है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 422 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 315 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 64.85% और पब्लिक होल्डिंग 22.56% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 6.04% और DIIS होल्डिंग 6.55% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Hindustan foods ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030


Previous Post Next Post