Coforge Company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Coforge Company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या coforge company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

आज हम लोग इस आर्टिकल में एक ऐसी कम्पनी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जिस कम्पनी के स्टोक मे म्युचुअल फंड और FII ने अपनी होल्डिंग पहले से बढ़ा दी है। म्युचुअल फंड और FII की होल्डिंग इस स्टोक मे इस समय पर करीब 41% हो गई है। हम बात कर रहे हैं coforge company के स्टोक के बारे में। तो आइए स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बारे में पुरी जानकारी ले लेते हैं।

Coforge Company के बारे में पुरी जानकारी विस्तार में

Coforge Company एक आईटी सेक्टर की कम्पनी है। यह कम्पनी इंडिया की टाप 20 Software Solutions वाली कंपनियों में से एक है। कम्पनी अभी के समय में एक मिडकैप कम्पनी है, लेकिन बहुत जल्द हमें यह कम्पनी एक लार्ज कैप कम्पनियों में शामिल होते हुए दिखाई दे सकती है।

इस कम्पनी की स्थापना 2003 में हुई थी। पहले इस कम्पनी का नाम NIIT कम्पनी था। लेकिन साल 2019 में कम्पनी ने अपने 33% हिस्सा coforge company को बेच दिया था। इसके बाद कम्पनी में coforge company की हिस्सेदारी ज्यादा होने की वजह से इस कम्पनी का नाम बदलकर NIIT से बदलकर Coforge Company कर दिया गया था।

Coforge Company की पार्टनरशिप दुनिया की लार्जेस्ट आईटी सेक्टर की कम्पनियों के साथ है। कम्पनी के पास अभी के समय में करीब 4000 करोड़ रुपए के आर्डर मिलें हुए हैं। कम्पनी को समय समय पर बड़े आर्डर मिलते रहते हैं। 

Coforge Company का बिजनेस USA, Singapore, Australia, UK, Germany and Thiland जैसे देशों में फैला हुआ है। कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में British Airways का ING Group, SEI Investment, Sabre and Sita जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया इस कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में शामिल हैं।

Coforge Company के रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा युएस ए, यूके और दुसरे युरोपीयन और अफ्रीकी देशों से आता है। जिस वजह से कम्पनी का नेट प्रॉफिट लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ता रहता है। अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर 500 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास अपने इस कर्ज के मुकाबले 2700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो।

तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के टैक्निकल चार्ट को देखते हुऐ यह समझने की कोशिश करते हैं कि क्या coforge company के स्टोक मे यह खरीदारी करने का सही समय है और फ्युचर मे Coforge Company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Borosil renewables company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Coforge Company share price target 2023

इस समय पर पुरी दुनिया के साथ इंडिया की शेयर मार्केट में भी उथल पुथल मचा हुआ है। लेकिन फिर भी ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। 

Coforge Company के स्टोक के अगले एक साल के प्राइज टार्गेट की बात करें तो Motilal Oswal ने 4000 रुपए और ICICI Securities ने Coforge Company Share Price Target 2023 के लिए 4400 रुपए का टारगेट दिया है।

Coforge Company share price target 2024

Coforge Company की पार्टनरशिप दुनिया की लार्जेस्ट आईटी कंपनियों के साथ है। कम्पनी के पास इस समय पर करीब चार हजार करोड़ रुपए के आर्डर हैं और फ्युचर मे भी कम्पनी को अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई देंगे। इसी वजह से कम्पनी के स्टोक मे म्युचुअल फंड और FII ने अपने होल्डिंग लम्बे समय के लिए बढ़ा दिया है।

कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का सिर्फ 5% हिस्सा ही इंडिया से आता है। जबकि बाकी का रिवेन्यू अमेरिका और यूरोप के देशों से आता है। जिससे कम्पनी का नेट प्रॉफिट अच्छा रहता है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो कम होता दिखाई दे रहा है तो वहीं कम्पनी के स्टोक का EPS लगातार बढ़ रहा है। 

जोकि कम्पनी के स्टोक के फ्युचर के लिए अच्छा संकेत है। Coforge Company share price target 2024 तक शेरखान ब्रोकरेज फर्म के अनुमान से 5200 रुपए से 5500 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mold Tek Packaging share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Coforge Company share price target 2025

Coforge Company एक आईटी सेक्टर की लगातार अच्छी ग्रोथ करने वाली कम्पनी है। कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के प्रमोटर ने अपने कोई भी शेयर को गिरवी नहीं रखा हुआ है। कम्पनी के स्टोक का ROE 25.4% और ROCE 35.7% है जोकि एक स्टेबल ग्रोथ है।

Coforge Company इंडिया की टाप 20 Software Solutions करवाने वाली कम्पनियों में शामिल है। Coforge Company share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी फाइनैंसली और फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है। 

अभी तक यह कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है, लेकिन आने वाले दिनों में हमें यह कम्पनी एक लार्ज कैप कम्पनियों में शामिल होते हुए दिखाई दे सकती है। Coforge कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में हमें अपने लाइफ टाइम हाई 6100 रुपए से ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Coforge Company share price target 2030

क्या coforge company का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है?

Coforge Company एक आईटी सेक्टर की कम्पनी है और कम्पनी को फ्युचर मे कुछ बड़ी आईटी सेक्टर की कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी का बिजनेस माडल बहुत अच्छा है और पुरी दुनिया में फैला हुआ है। लेकिन कम्पनी के कस्टमर लिस्ट में कुछ बड़े क्लाइंट के नाम है अगर इनमें से कोई क्लाइंट कम्पनी के साथ काम नहीं करता है तो उससे कम्पनी के बिजनेस पर काफी ज्यादा असर पड़ता हुआ दिखाई देगा।

वैसे कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है और एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। पिछले कुछ सालों में आईटी सेक्टर की लगभग सभी कम्पनियों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है। 90% ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट करने की सलाह दे रहे हैं।

Laxmi organic share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Is a good time to buy coforge company share? 

क्या यह coforge कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Coforge Company के स्टोक का 52 weeks high 6100 रुपए के करीब है। इस समय पर कम्पनी का स्टोक अपने 200 days moving average से निचे चल रहा है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो से अभी भी ज्यादा चल रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का EPS लगातार ग्रोथ कर रहा है।

अभी कम्पनी का स्टोक कुछ महंगें प्राइज पर मिल रहा है। अगर कम्पनी के स्टोक का प्राइज 3600 रुपए के आसपास आ जाता है तो कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय माना जा सकता है।

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 24000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 465 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.30% है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 25.3% और ROCE 32.2% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 755 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है जबकि कम्पनी के पास 2800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

6. Coforce company promoter holding pattern?

Coforce company promoter holding 40% और पब्लिक होल्डिंग 12.50% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 21% और DIIS होल्डिंग 26.50% है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा coforge company के स्टोक की टेक्निकल और फंडामेंटली एनालिसिस से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए आप लोग हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़े

ये भी पढ़ें:-

Vaibhav global share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Quick heal company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi




Previous Post Next Post