M&M finance share price target 2023, 2024, 2025, 2030

M&M finance share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ के आसार पर यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Mahindra and Mahindra finance share future price target क्या हो सकता है? 

पिछले एक साल में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला है। कम्पनीं के बिजनेस में फ्युचर मे भी अच्छी ग्रोथ के चलते कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

Hindustan foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

M&M finance share price target 2023

M&M finance company का मैनेजमेंट अपनी कम्पनी के नेटवर्क को छोटे शहरों और गांवों कस्बों में भी पहुंचाने की योजना बना रहा है। अभी के समय मे M&M finance company कम्पनी के पुरे देश में 1400 के करीब आफिस हैं और 250 के करीब स्मार्ट ब्रांच हैं। कम्पनी मैनेजमेंट का टार्गेट आने वाले समय में छोटे कस्बों और गांवों तक अपनी पकड़ को मजबूत करने का है।

M&M finance company का मैनेजमेंट इसके लिए काफी खर्च करता हुआ दिखाई दे रहा है। और इसका फायदा फ्युचर मे कम्पनी को होता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि छोटे कस्बों और गांवों में भी अब डिजिटिकरण हो रहा है और लोगों को छोटे छोटे नये बिजनैस के लिए कम्पनी फाइनेंस करतीं हुई दिखाई देगी।

अगर कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो हमारे अनुमान से और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में  M&M finance share price target 2023 में 270 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक अपना पहला टार्गेट पूरा कर लेता है तो आप लोग बहुत जल्द M&M finance share price target 2023 के लिए दुसरे टार्गेट 285 रुपए तक देख सकते हो।

Elin Electronics Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

M&M finance share price target 2024

M&M finance company मैनेजमेंट लगातार अपने कस्टमरों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। M&M finance company हाल के समय मे Auto sector मे हर प्रकार के छोटे बड़े व्हीकल के लिए लोन प्रोवाइड करवा रहा है।

कम्पनी मैनेजमेंट Home loan और Presanal lone देने पर भी पुरा ध्यान दे रही है। कम्पनी अपने कारोबार को डिजिटलीकरण करने पर भी पुरा फोकस कर रही है। M&M finance company अपने कस्टमर को आनलाइन लोन लेने की और आनलाइन ही किश्त भरने की भी सुविधा दे रहा है।

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के शेयर मे पिछले कई सालों से कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है। कम्पनी का स्टोक लगातार गिरता ही जा रहा है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट के लगातार कम्पनी के फ्युचर को लेकर किये जा रहे एक्सपेरिमेंट को देखते हुऐ ऐसा लगता है कि M&M finance share price target 2024 तक 340 रुपए से लेकर 360 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mphasis share price target 2023, 2024, 2025, 2030

M&M finance share price target 2025

M&M finance company Mahindra & Mahindra Group की ही एक ब्रांच हैं। इसलिए M&M group की सभी गाड़ियों का फाइनैंस भी M&M finance company के द्वारा किया जाता है। जो कि कम्पनी के लिए एक बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है।

M&M finance company के पिछे Mahindra & Mahindra Group का भरोसा है। इसलिए पुरे आटो सेक्टर के फाइनैंस सेक्टर में M&M finance company की अच्छी पकड़ बनती जा रही है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज की बात करें तो, फ्युचर मे सभी फाईनैंस कम्पनी की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है। जिसका फायदा M&M finance company को भी होता हुआ दिखाई देगा। जिसको देखते हुए ही स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि M&M finance share price target 2025  तक 400 रुपए से लेकर 430 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kfin Tech share price target 2023, 2024, 2025, 2030

M&M finance share price target 2030

M&M finance company का मैनेजमेंट फ्युचर मे कम्पनी की ग्रोथ के लिए अपने ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करवाता नजर आ सकता है। कम्पनी के रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा अभी के समय मे आटो सेक्टर से आता है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए दुसरी प्रकार के सभी लोन देने के लिए पुरे भारत में अपने नेटवर्क को फैलाने की योजना बना रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी के रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा आटो सेक्टर से आता है। आटो सेक्टर में भी कम्पनी Mahindra & Mahindra Group की गाड़ियों की बिक्री पर निर्भर है। अगर भविष्य में Mahindra & Mahindra Group की गाड़ियों की सेल्स ग्रोथ कम होती है तो m&m finance company की ग्रोथ में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

हमारी टीम के स्टोक एनालिसिस के अनुमान से (Mahindra and Mahindra) M&M finance share price target 2030 तक 720 रुपए से लेकर 850 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

स्टोक मार्केट में गिरावट के बावजूद भी कम्पनी के स्टोक मे इस साल 60% की तेजी देखने को मिला है। कम्पनी के फंडामेंटल्स अच्छे देखने को मिल रहें हैं, जिसके चलते ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे अभी भी खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। 

Titagarh wagons share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है? 

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दो रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 140 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.50% है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनीं में प्रमोटर होल्डिंग 52.16% और पब्लिक होल्डिंग 8.60% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 17% और DIIS होल्डिंग 22% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको M&M finance share price target का पुर्वानुमान लगाने और कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी के बारे में अच्छे से रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030




Previous Post Next Post