Indraprastha Gas Limited (IGL) Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in future?

Indraprastha Gas Limited (IGL) Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 in future, क्या IGL कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

आईजीएल कम्पनी की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में

IGL कम्पनी Delhi और NCR और आसपास के इलाकों में Gas Distribution का काम करती है। यह City Gas Distribution की लिडिंग कम्पनी है। यह एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है। IGL कम्पनी का Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL) और Govt. Of Delhi के साथ एक Joint venture भी किया हुआ है।

IGL कम्पनी की स्थापना 1998 में हुई थी। कम्पनी को साल 2003 में स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया था। Central UP Gas Limited और Maharashtra Netural Gas Limited (MNGL) कम्पनी आईजीएल कम्पनी की सब्सिडियरी कम्पनी है।

आईजीएल कम्पनी मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में काम करती है। 

Compressed Natural Gas- कम्पनी इस सेगमेंट में दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में 12 लाख व्हीकल को गैस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। 

PNG- IGL कम्पनी ने इस सेगमेंट में 55 नये CNG Station और 1600 Km. लम्बी पाईप लाईन बिछाने का काम कर रही है। इसके साथ ही कम्पनी ने 1300 नये Commercial & Industrial Customers add किये हैं।

IGL कम्पनी की मार्केट कैप अभी के समय में करीब 25 हजार करोड़ रुपए है। कम्पनी अभी के समय में एक मिड कैप कम्पनी है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी आपको एक लार्ज कैप कम्पनियों में शामिल होते हुए दिखाई दे सकती है। कम्पनी आने वाले पांच सालों में अपने नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए 8000 हजार करोड़ रुपए इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई देगी।

इस समय पर कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 45% है और FII की होल्डिंग 9% के करीब है। आईजीएल कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी का EPS लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में फ्युचर मे IGL Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 तक अंदाजन क्या हो सकता है?

Best Monopoly Stock for long-term investment

IGL Share Price Target 2022, आईजीएल कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2022

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है। पिछले साल हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। लेकिन इस साल मार्केट थोड़ा डाउन ही रहने की संभावना बनी हुई है। लेकिन बड़े बड़े ब्रोकरेज हाउस अभी भी इस कम्पनी के स्टोक को लेकर बुलिस दिखाई दे रहे हैं।

अगर हम IGL Share Price Target 2022 की बात करें तो मोती लाल ओसवाल ने इस साल के लिए कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 412 रुपए दिए हैं, तो वहीं शेरखान ब्रोकरेज हाउस ने कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 430 रुपए दिया है।

IGL Share Price Target 2023, आईजीएल कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 

IGL कम्पनी का P/E 17.30 है जोकि इस समय पर इंडस्ट्रीज P/E 27.50 से काफी कम चल रहा है। लेकिन कम्पनी का EPS लगातार बढ़ रहा है। कम्पनी का पिछले साल का नेट प्रॉफिट 2700 करोड़ रुपए था। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को लगातार ग्रो करवाने के लिए अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर हम IGL Share Price Target 2023 की बात करें तो अभी इंडिया स्टोक मार्केट थोड़ा साईड वे से चलती हुई दिखाई देगी। ICICI Securities ने आईजीएल कम्पनी के स्टोक की लिए 475 रुपए और 540 रुपए तक के टारगेट दिया है।

Borosil renewables company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

IGL Share Price Target 2025, आईजीएल कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2025

IGL कम्पनी एक मजबूत फंडामेंटल्स वाली कर्ज मुक्त कम्पनी है। कम्पनी के बिजनेस लगातार ग्रो करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट कम्पनी के ग्रोथ और अपने नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए अगले पांच सालों में 8000 करोड़ रुपए खर्च करता हुआ दिखाई देगा।

आईजीएल कम्पनी अभी एक मिडकैप कम्पनी है जोकि साल 2025 तक एक लार्ज कैप कम्पनियों में शामिल होते हुए दिखाई दे सकती है। ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने लम्बे समय के लिए IGL Share Price Target 2025 के लिए 650 रुपए का टार्गेट दिया है।

Vaibhav global share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

IGL Share Price Target 2030, आईजीएल कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2030

क्या आईजीएल कम्पनी का स्टोक लम्बे समय के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है?

आईजीएल कम्पनी का बिजनेस माडल फ्युचर को देखते हुए काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है। आईजीएल कम्पनी एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है और कम्पनी के ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है। कम्पनी की रिवेन्यू ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ देखा जा सकता है।

अगर हम आईजीएल कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो स्टोक मार्केट पर वर्ल्ड में होने वाली गतिविधियों का बहुत असर पड़ता हुआ दिखाई देता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक का इतने लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट का ठीक ठाक अनुमान नहीं लगाया जा सकता। लेकिन आईजीएल कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए (Best Stock for long-term investment) अच्छा स्टोक है।

Mold Tek Packaging share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Is a good time to buy IGL Company Stock?

क्या आईजीएल कम्पनी का स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अभी के समय आईजीएल कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का बिल्कुल सही समय है। कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल चुका है। टैक्निकल चार्ट एनालिसिस सुमित बगड़िया का मानना है कि कम्पनी के स्टोक को 340 रुपए के आसपास अच्छा स्पोट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर आईजीएल कम्पनी का स्टोक 400 रुपए को पार कर लेता है तो कम्पनी के स्टोक मे एक अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस समय पर आईजीएल कम्पनी का स्टोक में खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

आईजीएल कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल

क्या आईजीएल कम्पनी एक डिविडेंड देने वाली कम्पनी है।

हां आईजीएल कम्पनी एक डिविडेंड देने वाली कम्पनी है। कम्पनी के डिविडेंड यील्ड 1.75% है। कम्पनी के पिछले साल का नेट प्रॉफिट 2700 करोड़ रुपए है।

आईजीएल कम्पनी की स्थापना कब हुई?

आईजीएल कम्पनी की स्थापना 1998 में हुई थी। कम्पनी के स्टोक को 2003 में स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया था।

क्या आईजीएल कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है?

जी हां आईजीएल कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में IGL Share Price Target के बारे में दी गई जानकारी आपको कम्पनी के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद करेगी। इस प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें।

ये भी पढ़ें:-

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Quick heal company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi



Previous Post Next Post