Exide share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Exide share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

 दोस्तो आज हम लोग इस पोस्ट में बात करने जा रहे हैं कि भविष्य में Exide share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या हो सकता है। Exide Industries इलैक्ट्रोनिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में Automotive battery manufacturing का काम करती है। कम्पनी का बिजनैस माडल भविष्य को देखते हुऐ एक अच्छी opportunity से भरा हुआ है।

लेकिन फिर भी कम्पनी के स्टोक मे पिछले काफी समय से गिरावट देखने को मिल रही है। साल 2019 में कम्पनी के स्टोक का प्राइज 300 रुपए तक देखने को मिला था। लेकिन कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के आसार को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

आइए हम लोग Exide share price target 2023, 2024, 2025, 2030 का पूर्वानुमान लगाने से पहले यह समझने कि कोशिश करतें हैं कि कम्पनी फंडामेंटली कैसी कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है।

Exide Industries Company फंडामेंटली कैसी कम्पनी है?

अगर कम्पनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है। अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर करीबन दो सौ करोड़ रुपए का कर्ज है। जोकि कम्पनी के बिजनैस माडल और कम्पनी के लगातार नेट प्रॉफिट में आ रही ग्रोथ को देखते हुऐ ना के बराबर ही समझा जा सकता है।

अगर हम कम्पनी के कम्पिटीशन की बात करें तो कम्पनी को अमरा राजा बैट्रिज कम्पनी से कड़ा मुकाबला मिलता दिख रहा है। अभी के समय में दोनों कम्पनियां Lithium ion battery manufacturing करने पर काम कर रही हैं। लेकिन अभी तक इस सेगमेंट में दोनों कम्पनियां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं।

आने वाले समय में इलैक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है और इस सेगमेंट में Lithium ion battery की एक अहम भुमिका रहने वाली है। इसलिए ये दोनों कम्पनियां इलैक्ट्रिक गाड़ियों के लिए इस सेगमेंट में अच्छी से अच्छी Lithium ion battery manufacturing करने की कोशिश कर रही हैं।

लेकिन अभी के समय तक ऐसा करने में दोनों ही कम्पनियां नाकाम होती दिखाई दे रही हैं, जिस वजह से इन कम्पनियों के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Borosil renewables company share price target 2023, 2024, 2025, 2030

अगर हम Exide Industries के कस्टमर की बात करें तो कम्पनी के कस्टमरों की लिस्ट में बड़ी बड़ी कंपनियां हैं। इस लिस्ट में कुछ बड़े नाम हैं जैसे कि Emulsion, Ericson, Hitachi, Cipla, general electronics, Mitsubishi, godrej और Tata जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों के नाम शामिल हैं।

अगर हम Exide Industries की बात करें तो कम्पनी पुरी दुनिया में बैट्री मैन्युफैक्चरिंग के मामले में चौथे नम्बर पर है।

तो चलिए अब हम लोग ये समझने कि कोशिश करते हैं कि कम्पनी फंडामेंटली इतनी अच्छी होने के बावजूद भी कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को क्यों नहीं मिल रहा है  और हमारी टीम के एनालिसिस और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट के हिसाब से फ्युचर मे Exide share price forecast 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है।

Exide share price target 2023?

Exide Industries कम्पनी का मैनेजमेंट अपने टैक्नोलॉजी को एडवांस रखने की पुरी कोशिश कर रहा है। इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट ने Hitachi, Furukawa Japan, American battery और eastpen जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियों से Technical Collaboration किया हुआ है।

जिससे कम्पनी को इन एडवांस टेक्नोलॉजी बेस कम्पनियों से Latest technology मिलती रहे। Exide Industries अपना पुरा फोकस Lithium ion battery manufacturing पर ही लगा रहा है। इसलिए कम्पनी ने अपने इंश्योरेंस सेक्टर के काम को बन्द कर दिया है।

Exide Industries इस सेक्टर में Exide Life insurance के नाम से कारोबार करती थी। लेकिन कम्पनी ने अपने इस कारोबार को HDFC Life Insurance company को 6700 करोड़ रुपए मे बेच दिया है। इसके बाद कम्पनी मैनेजमेंट अपने पुरा ध्यान अच्छी क्वालिटी की Lithium ion battery manufacturing करने पर लगा रहा है।

Mold Tek Packaging share price target 2023, 2024, 2025, 2030 

अगर हम Exide share price prediction 2023 की बात करें तो च्वाइस ब्रोकरेज हाउस के सुमित बगड़िया का मानना है कम्पनी के स्टोक अभी के समय मे अच्छा पोजीशन बनाऐ हुऐ है।

उनका मानना है कि Exide Industries share price target 2023 में 215 रुपए तक देखा जा सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने इस प्राइज को हिट करता है तो हमें बहुत जल्द Exide Industries share price target 2023 में 230 रुपए का दुसरा टार्गेट छुता हुआ दिखाई देगा।

Exide share price target 2024?

अगर हम कम्पनी के बिजनेस की बात करें तो कम्पनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल अच्छी ग्रोथ रेट के साथ बढ़ रहा है। कम्पनी के बिजनेस का 92% हिस्सा इंडिया से आता है। Exide Industries की इंडिया में Haridwar, Roorkee, Toja, Hossor etc जगह पर 9 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

अगर कम्पनी के डिलर की बात करें तो कम्पनी के पास 4800+ डारेक्टर और इनडायरेक्ट डिस्ट्रिब्यूटर हैं। जोकि पुरे देश में Exide batteries की सप्लाई करतें हैं। अगर Exide share price target 2024 की बात करें तो अभी के समय मे industry का P/E 22.3 है, जबकि स्टोक का P/E 18.4 है। इसका मुख्य कारण यह है कि अभी के समय मे कम्पनी का स्टोक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।

लेकिन कम्पनी के फंडामेंटल्स को देखते हुऐ हमारी टीम द्वारा की गई स्टोक की एनालिसिस के हिसाब से Exide share price target 2024 तक 250₹ - 275₹ तक देखने को मिल सकता है।

Laxmi organic share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Exide share price target 2025?

आने वाले समय में पुरी दुनिया प्रदुषण के बढ़ते खतरे को देखते हुऐ सारी दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इलैक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में बैट्रियों का एक बहुत बड़ा हाथ होने वाला है। क्योंकि इलैक्ट्रिक गाड़ियों में बैट्री बैकअप ही सबसे अहम भुमिका निभा रहा है।

इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट अच्छी क्वालिटी की Lithium ion battery manufacturing करने का भरपुर कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, ताकि भविष्य में Lithium ion battery के सेक्टर में पुरी मार्केट पर अच्छी पकड़ बना सकें।

अगर Exide share future price prediction 2025 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट की लगातार एडवांस टेक्नोलॉजी पर काम करने की कोशिश को देखते हुऐ स्टोक मार्केट एक्सपर्ट मोर्गन स्टैनली का मानना है कि Exide share price target 2025 तक 310 रुपए से लेकर 350 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Vaibhav global share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Exide share price target 2030?

अगर हम Exide share price target long term 2030 की बात करें तो कम्पनी को अमरा राजा बैट्रिज कम्पनी से Lithium ion battery manufacturing के सेगमेंट में कड़ा मुकाबला मिल रहा है। दोनों ही कम्पनियां अपनी यहां पर मैन्युफैक्चरिंग होने वाली बैट्रियों का क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे रहा है।

अगर Exide Industries अपने यहां मैन्युफैक्चरिंग होने वाली Lithium ion battery की क्वालिटी मे सुधार कर पाया तो फ्युचर मे कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट काफी ग्रोथ करतें हुए दिखाई दे रहे हैं।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट ऐसा करने में सफल हो जाता है तो Exide share price target 2030 तक 650 रुपए से लेकर 770 रुपए तक देखा जा सकता है।

Is a good buy Exide share for long-term investment?

अगर कम्पनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो कम्पनी काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है। अगर आप लोग भी इस कम्पनी में लम्बे समय के लिए इंवेस्ट करने की सोच रहें हैं तो आप Exide Industries के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ी थोड़ी खरीदारी कर सकते हो।

आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड के चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Exide company के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.exideindustries.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030

FAQS;-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 16500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 129 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.05% है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 48.8% और ROCE 10.7% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 525 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1100 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 46% और पब्लिक होल्डिंग 27% है।  कम्पनी में FIIS होल्डिंग 10.40% और DIIS होल्डिंग 17.80% है।

7. Exide share future price prediction/ forecast 2025

स्टोक मार्केट एक्सपर्ट मार्गेन स्टेनली के विक्ष्लेशकों के अनुमान के मुताबिक Exide share future price prediction/ forecast 2025 में 310 रुपए से 350 रुपए तक 

दोस्तों हमारी टीम द्वारा Exide Industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में दी गई जानकारी आपको कम्पनी के फ्युचर प्लान और स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

स्टोक मार्केट में पैसा निवेश करना काफी रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में खुद से पुरी रिसर्च अवश्य कर लें।

ये भी पढ़ें:-

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Quick heal company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post