Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030? जबरदस्त तेजी

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।

Gujarat Fluorochemicals Company के स्टोक ने पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को 400% का जबरदस्त रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि कम्पनी के स्टोक मे इतनी तेजी की वजह क्या है और भविष्य में कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? 

लेकिन इससे पहले हम यह समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन क्या है?

Gujarat Fluorochemicals Company business Daitels in hindi,

Gujarat Fluorochemicals Company Fluoropolymers, Fluoro specialities, Refrigerants और दूसरे कैमिकल की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी अपने प्रोडक्ट Fluoropolymers को एक्सपोर्ट करने में दुनिया में पांचवें नंबर पर है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट Oil & Gas, Printing Ink, Semi Conductor, Chemicals processing, Wire and Cable, Automotive, Agrochemical, Pharma industries and Textiles industries में युज किये जाते हैं।

कम्पनी का फोकस भविष्य को देखते हुए Electric Vehicles Batteries, Solar and Green Hydrogen सेगमेंट में काम करने पर है। क्योंकि आने वाले समय में इन सभी सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल सकता है।‌ कम्पनी मैनेजमेंट ने इसके लिए एक सब्सिडरी कम्पनी का अधिग्रहण भी किया है। 

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1550 करोड़ रुपए का कर्ज है, वैसे कम्पनी के पास 4240 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। लेकिन फिर भी कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर लगभग 80 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट देना पड़ता है, जिससे कम्पनी का नेट प्रॉफिट कम देखने को मिलता है। वैसे कम्पनी का OPM पिछले तीन सालों से 30% चल रहा है, जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

कम्पनी की सेल्स में भी पिछले तीन सालों में 13% की Compounded Sales Growth देखने को मिल रहा है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 66.08% है और कम्पनी के स्टोक मे  FIIS भी अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

तो आइए कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ के आसार और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Tamiland Marcantile Bank share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय से लगातार अच्छी रैली देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे इस गिरावट में भी इस साल 100% तक की तेजी देखने को मिला है और कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर हम Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए अपने बिजनेस माडल को डिवर्सिफाइड करता हुआ दिखाई दे रहा है और जिसके चलते इस क्वार्टर कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है। 

जिसके चलते यह स्टोक निवेशकों का पसंदीदा स्टोक बना हुआ है और कम्पनी के स्टोक मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023 में 3900 रुपए से 4050 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2024 in hindi

कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी फैला हुआ है और कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 49% युएसए, युरोपीयन देशों और एशियाई देशों से आता हुआ दिखाई देता है। जिसके चलते कम्पनी अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन बनाती हुई दिखाई दे रही है।

कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, सोलर और ग्रीन हाइड्रोजन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस सेक्टर में काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, जोकि भविष्य में कम्पनी की ग्रोथ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा। ताकि अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को दुसरे कम्पनियों के प्रोडक्ट से बेहतर बनाने में कामयाब हो सकें। 

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2024 में कम्पनी के स्टोक की अब तक के हैरतअंगेज रिटर्न को देखते हुए 4650 रुपए से लेकर 4900 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर भी पुरा फोकस कर रहा है। इस समय पर कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए Morocco में भी एक युनिट खोलने जा रहा है। जिसके कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट शामिल किये जा सकें।

अगर कम्पनी की सेल्स बढ़ती है तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है और इसके कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई देगा। अभी के समय में कम्पनी को अपने कर्ज पर 80 करोड़ रुपए का सालाना इंटरेस्ट देना पड़ता है। जिसके चलते कम्पनी के प्रोफिट का एक बड़ा हिस्सा इसी में चला जाता है। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 5825 रुपए से लेकर 6250 रुपए के बीच ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट फ्युचर को देखते हुए अपने बिजनेस में कुछ नये प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ दिखाई देगा। इलैक्ट्रोनिक व्हीकल और ग्रीन हाइड्रोजन के फ्युचर को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट इस सेगमेंट में काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। जोकि आगे आने वाले समय में काफी ग्रो करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के लिथियम बैट्री बनाने के क्षेत्र में काम करता हुआ नजर आ रहा है। वैसे इस क्षेत्र में Exide battery और Amara Raja जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कम्पनी अच्छे माइलेज वाली लिथियम बैट्री बनाने में कामयाब नहीं हो पाई है। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है और जिसके चलते Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2030 में 16000 रुपए से लेकर 17800 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अगर हम कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस करें तो कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 387 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 42 भी ज्यादा ही देखने को मिल रहा है।

लेकिन कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। जिसके चलते ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस स्टोक मे जबरदस्त रैली के बाद भी खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। हमारी राय में कम्पनी के स्टोक मे यदि आप लोग लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग हर गिरावट में कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा थोड़ा पैसा इंवेस्टमेंट करके चल सकते हैं। 

कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.gfl.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 40000 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 3950 रुपए और 52 weeks low price 1650 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 42.3 है।

4. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी देती है, लेकिन कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.11% है, जोकि बहुत कम है।

5. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 387 रुपए है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 1556 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 4244 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। लेकिन फिर भी कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर हर साल 80 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 66.08% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Gujarat Fluorochemicals Company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 





Previous Post Next Post