Atlanta share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट पैनी स्टोक

Atlanta share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Atlanta company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक हो सकता है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Atlanta company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे। लेकिन इससे पहले हम Atlanta company के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Atlanta company business Daitels in hindi,

Atlanta Ltd Company एक कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कम्पनी है। कम्पनी Infrastructure development, Engineering Procurement and construction contractors के सेक्टर में काम करती है।

कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 81% Toll Income से आता है जबकि 15% रिवेन्यू Real Estate Construction Contracts and EPC सेगमेंट से आता है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए हर प्रकार का संभव प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। और इसी के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने कुछ ओर कम्पनियों का अधिग्रहण किया है। 

इस समय पर कम्पनी की तीन सब्सिडरी कम्पनियां हैं। जिनमें Atlanta infra assets 100% स्टेक, MORA Tollways Ltd 35% स्टेक और Atlanta Ropar Tollways Pvt Ltd में 26% का स्टेक है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी ने पिछले कुछ समय में अपने कर्ज को खत्म करने का प्रयास किया है और इस समय पर कम्पनी के ऊपर सिर्फ 5 करोड़ रुपए का कर्ज है जोकि पहले 146 करोड़ रुपए हुआ करता था। वैसे कम्पनी के पास 228 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व भी मौजूद है। जिससे हम इस कम्पनी को फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी मान सकते हैं।

लेकिन कम्पनी का ROE 1.20% और ROCE 6.34% देखने को मिलता है जोकि बहुत कम है। तो आइए इस आर्टिकल में हम लोग आगे यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में कैसा प्रदर्शन कर सकती है और भविष्य में Atlanta share price target 2022, 2023, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Atlanta share price target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। सुनने में आ रहा है कि कम्पनी को कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस वजह से कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी देखने को मिल रहा है। वैसे कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना पैसा इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई देंगे।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो स्टोक को ओपरेटर द्वारा ओपरेट किये जाने की वजह से Atlanta share price target 2022 में 28 रुपए से लेकर 32 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Atlanta share price target 2024 in hindi

कोरोनावायरस की वजह से पिछले कुछ समय से कंस्ट्रक्शन के सेक्टर में काफी मंदी देखने को मिला है। जिससे कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी गिरावट देखने को मिला था। लेकिन इस साल फिर से कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है और कम्पनी अपनी सब्सिडरी कम्पनियों के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है।

अगर हम Atlanta share price target 2024 की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2024 में 40 रुपए से लेकर 46 रुपए तक देखने को मिल सकता है। वैसे कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर गेम के चलते काफी उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज काफी हाई प्राइज तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Atlanta share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए तरह तरह के प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। और इसी के चलते कम्पनी Shreenath Builders के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर में काम करती हुई दिखाई दे रही है। कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू टोल टैक्स से आता हुआ दिखाई देता है। 

कम्पनी का बिजनेस माडल भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ता हुआ दिखाई देगा। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो भविष्य में Atlanta share price target 2025 में 55 रुपए से लेकर 62 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Atlanta share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो कम्पनी इस समय पर लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट को अपने किसी भी नये प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

वैसे कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी में ग्रोथ करने की काफी संभावनाएं दिखाई देती है। Atlanta share price target 2030 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच में 110 रुपए से लेकर 140 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक को लेकर You Tube और दुसरे सोशल नेटवर्क पर काफी प्रमोशन किया जा रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। लेकिन यह बात हमेशा याद रखें कि जब ओपरेटर किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करते हैं तो कम्पनी के स्टोक के प्राइज हाई पर पहुंच जाते हैं। 

लेकिन फिर ओपरेटर द्वारा हाई प्राइज पर अपना सारा माल बेंच देने के कारण स्टोक मे फिर से गिरावट देखने को मिलता है। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.atlantalimited.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी

Atlanta Ltd company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 160 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 1.20% और ROCE 6.34% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 30 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 5 करोड़ रुपए का कर्ज है जोकि पहले 146 करोड़ रुपए हुआ करता था। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार में Other Income के चलते अपना सारा कर्ज खत्म करने का प्रयास किया है। वैसे कम्पनी के पास 228 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व भी है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 63.24% और पब्लिक होल्डिंग 36.73% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Atlanta Ltd Company के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। 

स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है। इसलिए किसी को भी देखकर या फिर किसी के बहकावे में आकर हमें कभी भी स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट नहीं करना चाहिए।

किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो आप लोग इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Kshitij Polyline Share Price Target in future

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi


Previous Post Next Post