Standard industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Standard industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Standard Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले उस कम्पनी के बिजनेस और दूसरे फंडामेंटल्स को भी जरूर समझ लेना चाहिए। 

तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Kshitij Polyline Share Price Target in future 

Standard industries Ltd Company business Daitels in hindi

Standard Industries Ltd Company Textiles and Salts की ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 61% टेक्सटाइल सेक्टर से आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी इस सेगमेंट में Cotton Towels, Bed Sheets, Interlining Fabric, Cotton and Blended Dhoti and Punjabi Suits etc प्रोडक्ट की ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी इस समय पर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करती है।

कम्पनी की दो सब्सिडरी कम्पनियां भी है। इन कम्पनियों के नाम Mafatlal Enterprises और Standard Salts Ltd है।‌ अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले कुछ सालों से कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है।

लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और जिसके चलते कम्पनी को अच्छा प्रोफिट गेन भी मिलता हुआ दिखाई दिया है। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को 140 करोड़ रुपए से घटाकर 26 करोड़ रुपए तक कर लिया है। और कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी का रिजर्व भी बढ़कर 109 करोड़ रुपए हो गया है जोकि पहले माइनस में चल रहा था।

कम्पनी की सेल्स में अचानक से आई इस तेजी की वजह से कम्पनी के स्टोक मे भी बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Standard Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Standard industries share price target 2023 in hindi

इस साल कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से कम्पनी के स्टोक मे तेजी देखने को मिला है। कम्पनी की सेल्स में तेजी की वजह से कम्पनी के स्टोक का प्राइज 41.5 रुपए के हाई प्राइज तक पहुंच गया था। लेकिन फिर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज से काफी गिरावट देखने को मिला।

अगर हम Standard Industries Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी एक बहुत ही छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की कम्पनियों के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना पैसा इंवेस्ट करते हुए दिखाई देते हैं। और फिर स्टोक के प्राइज हाई पर पहुंचने के बाद अपना सारा माल बेंच देते हैं और रिटेल इंवेस्टर इसमें फंस जाता है। 

इसलिए इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक मे हमें बहुत सोच समझकर ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए। कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 में 37 रुपए से लेकर फिर से अपने हाई प्राइज 41.5 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

Osiajee Texfab share price target in future 

Standard industries share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी पैसा इंवेस्टमेंट करने की योजना बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग लगातार कम होती जा रही है,  जोकि कम्पनी के स्टोक होल्डर के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है।

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो यदि कम्पनी आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो जाती है और कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलता है तो Standard Industries Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 63 रुपए से लेकर 72 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Standard Industries Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को बढ़ाने की हर संभव प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी में लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने का एक बड़ा फायदा यह है कि कम्पनी अपने शेयर होल्डर को 10% डिविडेंड यील्ड देती है। 

जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है। यदि कम्पनी के स्टोक मे फ्युचर मे ग्रोथ कम देखने को मिला तो आप लोगों को कम्पनी के डिविडेंड से भी अच्छा प्रोफिट मिलता हुआ दिखाई देगा। Standard Industries Share Price Target 2030 में 160 रुपए से लेकर 175 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.standardindustries.co पर भी विजिट कर सकते हैं।

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 41.5 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने बुक वैल्यू प्राइज के आसपास ही चल रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 0.80 भी काफी कम देखने को मिल रहा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का यह बिल्कुल सही समय हो सकता है। 

लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि यह एक छोटी कम्पनी का पैनी स्टोक है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे उतने पैसों का ही इंवेस्टमेंट करें, जितने पैसे को आप लोग लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। इस प्रकार के पैनी स्टोक मे आपका एक छोटा सा इंवेस्टमेंट भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है। 

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Standard industries Ltd Company FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

पोस्ट लिखते समय कम्पनी की मार्केट कैप 160 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 41.5 रुपए और 52 weeks low price 11.4 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड बहुत अच्छा है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 10.2% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 5 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 22 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी की इस साल अच्छी प्रोफिट ग्रोथ के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को कम करने का प्रयास किया है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 26 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि पहले 140 करोड़ रुपए हुआ करता था। वैसे कम्पनी के पास कैश रिजर्व भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस समय पर कम्पनी का कैश रिजर्व 109 करोड़ रुपए है जोकि कुछ समय पहले तक माइनस में चल रहा था।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग लगातार कम हो रही है। कम्पनी के प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 20% तक कम की है। इस समय पर कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 20% है। जोकि कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Standard Industries Ltd Company के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 


Previous Post Next Post