Ritesh International share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Ritesh International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या ritesh international company का शेयर Long-term investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों रितेश इंटरनेशनल कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में 200% से ज्यादा का रिटर्न दिया है और कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 1800% तक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यदि आपने पांच साल पहले कम्पनी के स्टोक मे एक लाख रुपए इंवेस्ट किये होते, तो आज पांच सालों के बाद आपके 1 लाख रुपए 18 रुपए हो गये होते।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की प्रेडेक्शन करने से पहले हमें कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन का अध्ययन जरुर कर लेना चाहिए। ताकि कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का ठीक से आंकलन किया जा सके।

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Ritesh International Ltd Company business daitels in hindi

Ritesh International Ltd Company Stearic acid, Fatty acids, Glycerine and Ready made Garments की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट Polyvinyl Chloride (PVC) and Rubber industries में इस्तेमाल किए जाते हैं।

कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 88% रिवेन्यू Stearic acid & Others non edible oils सेगमेंट से आता है, और कम्पनी का 12% रिवेन्यू गारमेंट्स सेगमेंट से आता है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 7 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास अपने इस कर्ज के मुकाबले 9 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। 

अगर हम कम्पनी की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 46% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 34 करोड़ रुपए से बढ़कर 140 करोड़ रुपए हो गई है। और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी 5 करोड़ रुपए हो गया है जोकि पहले माइनस में चल रहा था। 

कम्पनी ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमा कर दिया है। तो आइए कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Ritesh International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ritesh International share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे पिछले छः महीने में 100% से ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस साल कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। 

अगर हम Ritesh International share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी एक बहुत कम मार्केट कैप वाली एक छोटी कम्पनी है और इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर भी खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस वजह से कम्पनी के स्टोक के प्राइज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ओपरेटर गेम के चलते Ritesh International share price target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज 123 रुपए तक ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी 

Ritesh International share price target 2024 in hindi

Ritesh International Ltd Company के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड के कारण कम्पनी की सेल्स में तो अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन काफी कम चल रहा है। वैसे कम्पनी अब माइनस से प्लस में आते हुए दिखाई दे रही है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर हम रितेश इंटरनेशनल कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो हमें फ्युचर मे Ritesh International share price target 2024 में कम्पनी के स्टोक की पिछली ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 145 रुपए से लेकर 165 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Ritesh International share price target 2025 in hindi

कम्पनी का ROE 22.9% और ROCE 23.7% है, जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी काफी अच्छा रिटर्न कमा कर दे रही है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर पुरा फोकस करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने रेडीमेड गारमेण्ट के सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। Ritesh International share price target 2025 में कम्पनी की पिछले पांच सालों की 80% CAGR Growth के स्टोक का प्राइज टार्गेट 280 रुपए से लेकर 325 रुपए तक देखने को मिल सकता है। वैसे कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर की वजह से काफी वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है।

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Ritesh International share price target 2030 in hindi

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी में ग्रोथ करने की काफी संभावनाएं देखी जा रही है। लेकिन अभी कम्पनी एक छोटी कम्पनी है, इसलिए यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही करें।

क्योंकि अगर आने वाले समय में यदि कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिलता है तो आपको ज्यादा नुक्सान का सामना ना करना पड़े और यदि कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित होता है तो आपका एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही आपको अच्छा रिटर्न कमा कर दे सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.riteshinternationalltd.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Kshitij Polyline Share Price Target in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज से 20% तक गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक दो सालों में जिस तरह से ओपरेटर गेम के चलते रिटर्न दिया है, उसको देखते हुऐ कम्पनी के स्टोक मे ओर गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

क्योंकि ऐसे पैनी स्टोक को जब ओपरेटर ओपरेट करते हैं तो वे लोग स्टोक के प्राइज हाई जाने के बाद थोड़ा थोड़ा करके अपना सारा माल बेंच देते हैं और कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट देखने को मिलता है और रिटेल इंवेस्टर इसमें फंस कर रह जाता है। 

इसलिए यदि आप लोग स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो आप लोगों से हमारी यही सलाह रहेगी कि नये और छोटे निवेशक इस प्रकार के पैनी स्टोक से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा।

यदि आप रिस्क लेना चाहते हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का बड़ा नुक्सान ना उठाना पड़े।

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी FAQS,

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 80 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. Ritesh International share price 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 123 रुपए और 52 weeks low 26 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 15.2 है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 22.6% और ROCE 23.7% है।

5. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 21 रुपए है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 50.66% है।

7. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 7 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी के पास 9 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की  डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Osiajee Texfab share price target in future?

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post