Rama Phosphates share price target 2023, 2024, 2025, 2030 कमाई का मौका

Rama Phosphates share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है। दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब सर्च कर रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Rama Phosphates Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे। लेकिन चलिए इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Rama Phosphates Company Business full details in hindi

Rama Phosphates Company Phosphatic Fertilizers, Viz, SSP, Fortified, Fertilizers के उत्पादन का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी सोया आयल के उत्पादन क्षेत्र में भी काम करती हुई दिखाई देती है। कम्पनी इंडिया के सात राज्यों में Surya Phool and Girnar नाम के दो ब्रांड के साथ अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है।

इस समय पर कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 4 लाख MTPA है, लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने का पुरा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है और इसी के तहत कम्पनी ने पुणे में एक प्लांट की स्थापना की है। इससे कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता बढ़कर 7 लाख MTPA हो जाएगी। जिससे कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर कर्ज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यह कर्ज उठाना पड़ा है। लेकिन इससे कम्पनी को भविष्य में अच्छा फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा। वैसे इस समय पर कम्पनी के ऊपर कर्ज बढ़कर 48 करोड़ रुपए हो गया है। लेकिन कम्पनी के पास इस कर्ज के मुकाबले अच्छी प्रोफिट ग्रोथ के चलते 250 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। 

इसलिए हम Rama Phosphates Company को फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी कह सकते हैं। तो आइए कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Rama Phosphates share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Rama Phosphates share price target 2023 in hindi

पिछले पांच सालों में कम्पनी के प्रोफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और कम्पनी का प्रोफिट पांच सालों में 8 करोड़ रुपए से बढ़कर 70 करोड़ रुपए हो गया है। कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के मजबूत मैनेजमेंट को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले समय में भी कम्पनी अच्छा प्रोफिट मार्जिन बनाती हुई दिखाई देगी। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी का स्टोक अपने 52 weeks high 517 रुपए से काफी नीचे चल रहा है। आने वाले समय में स्टोक मार्केट में तेजी की आकांक्षा दिखाई दे रही है। अगर ऐसा होता है तो Rama Phosphates share price target 2023 में 445 रुपए से लेकर 480 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kritika wires share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Rama Phosphates share price target 2025 in hindi

ग्लोबल सर्वे के अनुसार यह कम्पनी दुनिया की 405 उभरती फर्टिलाइजर कम्पनियों में से 24 वे नम्बर पर है। जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। अगर कम्पनी के पिछले पांच सालों की सेल्स ग्रोथ के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 18% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 380 करोड़ रुपए से बढ़कर 900 करोड़ रुपए हो गई है। 

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी को अपने नए प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने के बाद कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा। वैसे भी इस साल कम्पनी की सेल्स में 32% का ग्रोथ देखने को मिल रहा है। Rama Phosphates share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 675 रुपए से लेकर 840 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Rama Phosphates share price target 2030 in hindi

IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का मानना है कि आने वाले समय में फर्टिलाइजर क्षेत्र की कम्पनियों के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। हमारी भारत सरकार की तरफ से भी फर्टिलाइजर क्षेत्र की कम्पनियों को मदद मिलती हुई दिखाई देगी। लेकिन कम्पनी को फ्युचर मे Pardeep Phosphates, RCF, GNFC, Chambal fert. जैसी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी की प्रोफिट ग्रोथ में लगातार अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और जिससे आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बकाया कर्ज का भी भुगतान करता हुआ दिखाई देगा। Rama Phosphates share price target 2030 में 1600 रुपए से लेकर 1850 रुपए तक देखने को मिलें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.ramaphosphates.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 517 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी काफी कम 8.70 देखने को मिल रहा है। लेकिन स्टोक मे गिरावट के बावजूद भी कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू 152 रुपए से ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

लेकिन स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। वैसे भी अच्छे स्टोक हमेशा अपने बुक वैल्यू प्राइज से ऊपर ही ट्रेड करते हुए दिखाई देते हैं। इसलिए इस गिरावट में आप लोग इस फंडामेंटली और फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना सकते हैं। कम्पनी का ROE 29.6% और ROCE 39.6% है जोकि एक छोटी कम्पनी के लिए काफी अच्छी बात है। 

आप लोग कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही इंवेस्टमेंट करें, क्योंकि इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिलता है और ओपरेटर भी स्टोक को ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं। और रिटेल इंवेस्टर को इसमें नुक्सान उठाना पड़ जाता है। इसलिए आप लोग इस प्रकार की उभरती हुई छोटी कम्पनियों के स्टोक मे उतना पैसा ही इंवेस्ट करें जितने पैसे को आप लोग लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं।

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Rama Phosphates Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप 570 करोड़ रुपए है। 

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 517 रुपए और 52 weeks low 240 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.62% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 152 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर 48 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 250 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 75% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Rama Phosphates Company के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post