DCM Financial services ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCM Financial services ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में DCM Financial services ltd company के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

DCM Financial services ltd company business Daitels in hindi

DCM Financial services ltd company DCM Group की कम्पनी है। कम्पनी NBFC सेक्टर में auto finance करने का काम करती है। कम्पनी अपने कस्टमर को Equipment Leasing, Hire Purchase etc की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। कम्पनी मैनेजमेंट का कहना है कि कम्पनी आने वाले समय में अपने बिजनेस को Restructuring करने की दिशा में काम कर रही है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर 80 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी का कैश रिजर्व भी माइनस 65 करोड़ रुपए चल रहा है। और पिछले दो सालों से कम्पनी की कोई सेल्स भी नहीं हो रही है। जिसके चलते कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी कमजोर कम्पनी दिखाई पड़ती है। 

लेकिन पिछले कुछ समय से कम्पनीं के स्टोक मे काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है, तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी के स्टोक मे इस तेजी का क्या कारण हो सकता है और फ्युचर मे DCM Financial services ltd company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

DCM Financial services ltd share price target 2023, 2024 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे तेजी के कारण कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो बहुत महंगा हो गया है और कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज भी माइनस 19 रुपए चल रहा है। लेकिन फिर भी कम्पनी के स्टोक मे तेजी देखने को मिल रहा है। इसके पिछे का मुख्य कारण यह है कि कम्पनी एक बहुत छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप बहुत कम है।

इसलिए इस प्रकार के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और कम्पनी के स्टोक का प्राइज अचानक से बढ़ने लगाता है और फिर ऊपरी स्तरों पर अपना सारा माल बेंच देते हैं और छोटे और रिटेल इंवेस्टर इसमें फंस कर रह जाते हैं। इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए। 

अगर हम DCM Financial services ltd share price target 2023, 2024 की बात करें तो जब किसी कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हैं तो कम्पनी के स्टोक के प्राइज कहीं तक भी जा सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि हाई प्राइज पर जाने के बाद कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

Rama Phosphates share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

DCM Financial services ltd share price target 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को Restructuring करने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी की सेल्स में ग्रोथ देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छे ढंग से मैनेज करता है तो कम्पनी का बिजनेस ग्रो करता हुआ दिखाई दे सकता है। लेकिन कम्पनी के स्टोक मे बहुत कम मात्रा में ही पैसा इंवेस्ट करें।

अभी तो कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट कर रहे हैं, इसलिए आप लोग यदि स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो आप इस प्रकार के स्टोक से बिल्कुल दुर रहें। अभी के समय में कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी कमजोर कम्पनी दिखाई दे रही है। 

लेकिन फिर भी यदि आप इस पैनी स्टोक मे इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप लोगों से हमारी यही राय रहेगी कि आप इस स्टोक मे उतना ही पैसा इंवेस्ट करें जितने पैसे का नुक़सान होने से आपकी फाइनेंशियल कंडीशन पर ज्यादा असर ना पड़े।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.dfslonline.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Kritika wires share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

DCM Financial services ltd company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब ( FAQ)

1. DCM Financial services ltd company market cap?

कम्पनी एक बहुत ही छोटी कम्पनी है और इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 18 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 7.40 रुपए और 52 weeks low 2.12 रुपए है।

3. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 80 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के कैश रिजर्व भी माइनस 65 करोड़ रुपए चल रहा है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 39.5% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post