Piccadily Agro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? Future Mulltibuggar Penny Stock

Piccadily Agro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर पैनी स्टोक साबित हो सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

आप हम लोग इस आर्टिकल में Piccadily Agro कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का सटीक अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे। लेकिन किसी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले हमें कम्पनी के बिजनेस और फंडामेंटल्स की पुरी जानकारी अवश्य लें लेनी चाहिए।

Piccadily Agro Company business full details in hindi,

Piccadily Agro कम्पनी शुगर सेक्टर में काम करती है। कम्पनी शुगर के साथ गन्ने से बनने वाले दुसरे प्रोडक्ट जैसे कि शराब और इथेनॉल उत्पादन करने का काम करती है। कम्पनी इस सेक्टर में काफी पुरानी कम्पनी है। इस कम्पनी की स्थापना 1994 में हुई थी।

कम्पनी के बिजनेस के टोटल रिवेन्यू का 62% हिस्सा शुगर सेगमेंट से आता है और 38% रिवेन्यू दुसरे दुसरे डिस्टलरी प्रोडक्ट देशी शराब और इथेनॉल उत्पादन से आता है। अगर कम्पनी के फाइनेंशियल पर एक नजर डालें तो कम्पनी का Piotroski skore 8 है जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी फाइनेंशियल अच्छी कम्पनी है। कम्पनी के बिजनेस में पिछले पांच सालों में 12.7% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है।

कम्पनी के ऊपर इस समय पर करीब 135 करोड़ कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 110 करोड़ रुपए का रिजर्व भी है। इस हिसाब से कम्पनी के ऊपर 25 करोड़ रुपए नेट कर्ज है। लेकिन कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 4% के के हिसाब से 28 करोड़ रुपए है। जिससे आने वाले समय में कम्पनी अपने बिजनेस को बढ़ाने या फिर अपने कर्ज को कम करने में लगाती हुई दिखाई देगी।

कम्पनी के अच्छे फंडामेंटल्स और बिजनेस ग्रोथ को देखते हुऐ ज्यादातर स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि भविष्य में इथेनॉल की बढ़ती डिमांड की वजह से यह पैनी स्टोक फ्युचर मे अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है। तो आइए कम्पनी के बिजनेस के फ्युचर और फंडामेंटली एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि फ्युचर मे Piccadily Agro share price target 2023, 2024, 2025,  2030 में क्या हो सकता है?

Borosil renewables company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Piccadily Agro share price target 2023 in hindi

कम्पनी का बिजनेस माडल फ्युचर को देखते हुए अच्छा दिखाई दे रहा है। हमारे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा है कि साल 2023 में पैट्रोल गाड़ियों में 20% इथेनॉल युज किया जाएगा। जिसको देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले दिनों में अपने इथेनॉल उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की योजना पर काम करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी के स्टोक मे इतनी तेजी देखने के बाद भी कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 12.70 चल रहा है जोकि इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो 16.8 से कम है, जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी के स्टोक मे अभी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

Piccadily Agro share price target 2023 में अगर स्टोक अपने 52 Weeks High Price को तोड़ता है तो कम्पनी का स्टोक अच्छी तेजी के साथ 58 रुपए से लेकर 62 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Piccadily agro share price target 2024 

आने वाले समय में इथेनॉल की बढ़ती डिमांड और सरकार की तरफ से मिल रहे प्रोत्साहन की वजह से कम्पनी की सेल्स और कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। Piccadily agro share price target 2024 में 75 रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है।

Best Monopoly Stock for long-term investment

Piccadily Agro share price target 2025 in hindi

अगर कम्पनी की पिछले पांच सालों की बिजनेस ग्रोथ पर एक नजर डालें तो कम्पनी के बिजनेस में पिछले पांच सालों में 12.50% ग्रोथ देखने को मिला है। इस समय पर कम्पनी के पास करनाल (हरियाणा) में एक शुगर प्लांट हैं। फ्यूचर में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे सकता है।

कम्पनी पिछले कई सालों से अच्छा नेट प्रॉफिट बुक कर रही है। इसी वजह से कम्पनी मैनेजमेंट फ्युचर मे अपने कर्ज को भी कम करता हुआ दिखाई दे सकता है। Piccadily Agro share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 100 रुपए को पार करता हुआ देख सकते है।

Mold Tek Packaging share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Piccadily Agro share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी अभी के समय में एक छोटी कम्पनी है और ऐसी कम्पनियों के स्टोक को पैनी स्टोक कहते हैं। और पैनी स्टोक मे रिटर्न के चांस जितने ज्यादा होते हैं, उसमें नुकसान का खतरा भी उतना ही बना रहता है। आने वाले समय में इथेनॉल की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई देगी। जिस वजह से सभी स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि फ्युचर मे इथेनॉल उत्पादन करने वाली कम्पनियों के स्टोक मे अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

कम्पनी को फ्युचर मे Kesar enterprises, Davangere sugar, Rajshree sugar & chemicals और United Spirits जैसी कम्पनियों से अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ पर अच्छे से काम करता है तो कम्पनी के बिजनेस के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने कम्पनी और कम्पनी के फंडामेंटल्स की पुरी जानकारी पोस्ट में ऊपर देने की कोशिश की है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप लोग स्वयं कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने की कोशिश करें।

Vaibhav global share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का ROE 14.8% और ROCE 17.3% है, लेकिन फिर भी कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो यही दर्शाता है कि कम्पनी के स्टोक मे अभी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। कम्पनी के बिजनेस की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ और कम्पनी के नेट प्रॉफिट को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि अगर कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने 52 Weeks High 50.30 रुपए को तोड़ता है तो कम्पनी के स्टोक के फिर से अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की कम्पनियों को बहुत बार ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए नजर आते हैं। इसलिए अगर आप शार्ट टर्म में इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे छोटा सा ही इंवेस्टमेंट करें ताकि आपको कोई बड़ा नुक्सान ना उठाना पड़े। इस प्रकार की छोटी कम्पनियों में बहुत बार एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है। 

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Piccadily Agro कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब, (FAQ) 

1. Piccadily Agro कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के चेयरमैन Mr. Akhil Dada Ji हैं और कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Harvinder Chopla Ji हैं।

2. Piccadily Agro Company Market cap

इस समय पर कम्पनी एक छोटी कम्पनी है। इस समय पर कम्पनी की टोटल मार्केट कैप 450 करोड़ रुपए है।

3. Piccadily Agro कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 70% है।

4. क्या कम्पनी डिविडेंड भी देती है?

हां कम्पनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.30% है।

5. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 50.3 और Low Price 16 रुपए है।

6. Piccadily Agro कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर 135 करोड़ रुपए कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इसके मुकाबले 110 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इससे कम्पनी का नेट कर्ज 25 करोड़ रुपए के करीब है। 

7. Piccadily Agro कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

कम्पनी की स्थापना 1994 में हुई थी।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Piccadily Agro कम्पनी के बिजनेस और स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Quick heal company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi



Previous Post Next Post