Khaitan Chemicals & Fertilizers Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Khaitan Chemicals & Fertilizers Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का शेयर भविष्य में अपने निवेशकों के लिए मल्लटीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Khaitan chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Khaitan Chemicals & Fertilizers Company Business Daitels in hindi

कम्पनी Single Super Phosphate Fertilizers और Sulphuric acid की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके अलावा कम्पनी Soya bean edible oil की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी फर्टिलाइजर सेगमेंट में Khaitan Single Super Phosphate and Utsav Single Super Phosphate ब्रांड के साथ मार्केट में काम करती है। 

कम्पनी को अपने Single Super Phosphate Fertilizers और Sulphuric acid प्रोडक्ट से 98% का रिवेन्यू आता हुआ दिखाई देता है और Soya bean edible oil सेगमेंट से सिर्फ 2% रिवेन्यू आता हुआ दिखाई देता है। इसलिए आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने Single Super Phosphate Fertilizers और Sulphuric acid सेगमेंट में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर फोकस करता हुआ दिखाई देगा।

DCM Financial services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

इस समय पर कम्पनी 11 लाख मीट्रिक टन Single Super Phosphate Fertilizers का उत्पादन करती है और तीन लाख मीट्रिक टन के करीब Sulphuric acid का उत्पादन करतें हुए दिखाई देती है। आने वाले समय में नये मार्केट को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर 140 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 250 करोड़ रुपए के आसपास कैश रिजर्व भी है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को फाइनेंशियल ठीक ठाक कम्पनी मान सकते हो।

कम्पनी का ROE 38.2% और ROCE 36.1% है, जोकि इतनी छोटी कम्पनी में बहुत कम देखने को मिलता है। इसका मतलब है कि कम्पनी ने अपने कारोबार से अपने प्रमोटर और अपने निवेशकों को अच्छा प्रोफिट कमा कर दिया है। तो आइए अब यह समझने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Khaitan Chemicals & Fertilizers Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Khaitan Chemicals share price target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने 52 weeks high 157 रुपए से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी का स्टोक आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। 

पिछले तीन सालों में कम्पनी के प्रोफिट में 118% की Compounded Profits Growth देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट 8 करोड़ रुपए से बढ़कर 80 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कम्पनी के बिजनेस को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले समय में Khaitan Chemicals & Fertilizers Share Price Target 2023 में यदि मार्केट में तेजी देखने को मिला तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज फिर से अपने हाई प्राइज 110 रुपए से लेकर 125 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Khaitan Chemicals share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा और अपने पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी बढ़त होने की संभावना दिखाई देती है।

अगर हम Khaitan Chemicals and Fertilizers share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है और कम्पनी की सेल्स में साल दर साल अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 30% Compounded Sales Growth देखने को मिला है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जानकारों का मानना है कि फ्युचर मे भी कम्पनी की सेल्स में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। Khaitan Chemicals share price target 2025 में अब तक की 40% CAGR ग्रोथ के साथ 215 रुपए से लेकर 245 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rama Phosphates share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Khaitan Chemicals and Fertilizers share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है। कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड और कम्पनी के अच्छे मैनेजमेंट के चलते कम्पनी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने सोयाबीन Edible oil सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते हुऐ दिखाई देगी।

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास किया है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप लोग स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का आंकलन करने का प्रयास करें।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस में फ्युचर मे ग्रोथ करने की काफी संभावनाएं दिखाई देती हैं। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी के स्टोक मे यह समय खरीदारी करने के लिए बिल्कुल सही समय है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट kcfl.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Kritika wires share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Khaitan Chemicals and Fertilizers Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब,

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप स्टॉक्स में गिरावट के कारण और भी कम हो गई है। इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 830 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 157 रुपए और 52 weeks low price 49.5 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.36% है।

4. कम्पनी की स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 26 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 140 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी के पास 250 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 75% और पब्लिक होल्डिंग 25% है। 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन के साथ कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे भी जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future




Previous Post Next Post